ETV Bharat / state

रावत Vs रावत की 'ठंड' वॉर जारी, हरदा के 'गेंठी' का त्रिवेंद्र ने यूं दिया जवाब

अपने पैतृक गांव मोहनरी पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत गेंठी खाते हुए एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किए. उनके इस ट्वीट पर सीएम त्रिवेंद्र ने तंज कसा है.

harish rawat tweet
हरदा के 'गेंठी' का त्रिवेंद्र ने यूं दिया जवाब
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों अल्मोड़ा में अपने पैतृक गांव मोहनरी में ठंड का आनंद ले रहे हैं. बीच-बीच में वो उनके अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो पर इनदिनों रावत बनाम रावत की जंग देखने को मिल रही है. दरअसल, हरीश रावत ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ी फल गेंठी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब इस वीडियो पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने तंज कसा है.

हरदा और त्रिवेंद्र रावत के बीज जुबानी जंग.

गौर हो कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने गेंठी खाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में रावत गेंठी के जरिये बीजेपी सरकार और विधायकों पर तंज कस रहे हैं. वीडियो में पूर्व सीएम सीएम हरीश रावत कहते दिख रहे हैं कि, 'उत्तराखंड के विधायक दोस्तों मैं इस समय अल्मोड़ा जनपद के सबसे ठंडे रहने वाले गांव मोहनरी में हूं. देखों जरा इस गुनगुनी धूप के साथ, खिले वातावरण के साथ गेंठी खा रहा हूं. आप ठंड की चिंता छोडिए और ठंड की तासीर को अपनाएं, विकास का रास्ता ठंड के साथ ही निकलेगा. आज मोहनरी में हूं, कल अल्मोड़ा में फिर भीमताल और गैरसैंण से आपतक पहुंचाउंगा कि ठंडी जगह कितनी सुहावनी लग रही है और गुनगुनी धूप के साथ आनंदमयी हो रही है. इसका आनंद लेने से चूकिये मत.'

बता दें कि इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण की बजाय देहरादून में आयोजित किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र ने ठंड का हवाला देते हुए देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजित होने की बात कही है. मुख्यमंत्री का कहना है कि सर्दियों में गैरसैंण को लेकर सरकार का पुराना अनुभव ठीक नहीं है. सरकार में कई बुजुर्ग विधायक भी हैं, जिनकी बात सुननी जरूरी है. उनको इस ठंड से दिक्कत हो सकती है. मुख्यमंत्री के इसी बयान के बाद से ही हरीश रावत सरकार पर लगातार हमलावर हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वो ये बात भी कह चुके हैं अगर किसी विधायक को गैरसैंण में ठंड लगती है तो उसे उत्तराखंड का विधायक होने का ही हक नहीं है.

  • बड़े भाई @harishrawatcmuk जी, अब समझ आया कि गैंठी का बीज कहाँ गायब हो गए - बोने पर ध्यान तो दिया नहीं और बीज सारे खा लिए गए 😀😀 https://t.co/TbGoaqYPZb

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Etv भारत से बोले हरदा- गैरसैंण में विधायकों को ठंड लगती है तो उत्तराखंडी होने का हक नहीं

अपनी इसी बात को पुख्ता करने के लिये हरीश रावत ठंड के मौसम में पहाड़ की सैर पर निकले हुये हैं और समय-समय पर ठंड के बीच गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुये अपने वीडियो जारी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के 'ठंड बयान' पर तंज कस रहे हैं. इसी बीच सीएम त्रिवेंद्र ने भी पूर्व सीएम पर तंज कसना शुरू किया है. ट्विटर वॉर जारी रखते हुये सीएम ने लिखा कि, 'बड़े भाई हरीश रावत जी अब समझ आया कि गेंठी का बीज कहां गायब हो गए, बोने पर ध्यान तो दिया नहीं और बीज सारे खा लिए गए.

बीते दिनों भी पूर्व सीएम एक वीडियो ट्वीट किए वीडियो में नींबू सन्नी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि, 'यह सीजन का पहला नींबू सन्नी और ये बिना दही के बनाई गई है. इसमें स्वाद पड़ा हुआ है क्या आनंद आ रहा है. अगर विधायकगण इस समय भराणीसैंण में होते तो इससे भी बढ़िया धूप जैसे मोहनरी में है, उसका आनंद उठाते. इस समय उसके साथ सब मिलजुलकर नींबू सन्नी का आनंद उठाते. खैर जो जिसके भाग्य में है उसका आनंद उठाउंगा. मैं अपने बेताल घाट के कांग्रेस के दोस्तों के साथ पंत जी और प्रमोद जी के साथ इसका आनंद उठा रहा हूं. हमारा चिलियानौला का मेंबर भी है..अच्छा लग रहा है आ रहा है कुछ आनंद?'

बता दें कि इस वीडियो में हरीश रावत बीजेपी सरकार पर गैरसैंण में शीतकालीन सत्र न करवाने को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों अल्मोड़ा में अपने पैतृक गांव मोहनरी में ठंड का आनंद ले रहे हैं. बीच-बीच में वो उनके अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो पर इनदिनों रावत बनाम रावत की जंग देखने को मिल रही है. दरअसल, हरीश रावत ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ी फल गेंठी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब इस वीडियो पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने तंज कसा है.

हरदा और त्रिवेंद्र रावत के बीज जुबानी जंग.

गौर हो कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने गेंठी खाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में रावत गेंठी के जरिये बीजेपी सरकार और विधायकों पर तंज कस रहे हैं. वीडियो में पूर्व सीएम सीएम हरीश रावत कहते दिख रहे हैं कि, 'उत्तराखंड के विधायक दोस्तों मैं इस समय अल्मोड़ा जनपद के सबसे ठंडे रहने वाले गांव मोहनरी में हूं. देखों जरा इस गुनगुनी धूप के साथ, खिले वातावरण के साथ गेंठी खा रहा हूं. आप ठंड की चिंता छोडिए और ठंड की तासीर को अपनाएं, विकास का रास्ता ठंड के साथ ही निकलेगा. आज मोहनरी में हूं, कल अल्मोड़ा में फिर भीमताल और गैरसैंण से आपतक पहुंचाउंगा कि ठंडी जगह कितनी सुहावनी लग रही है और गुनगुनी धूप के साथ आनंदमयी हो रही है. इसका आनंद लेने से चूकिये मत.'

बता दें कि इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण की बजाय देहरादून में आयोजित किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र ने ठंड का हवाला देते हुए देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजित होने की बात कही है. मुख्यमंत्री का कहना है कि सर्दियों में गैरसैंण को लेकर सरकार का पुराना अनुभव ठीक नहीं है. सरकार में कई बुजुर्ग विधायक भी हैं, जिनकी बात सुननी जरूरी है. उनको इस ठंड से दिक्कत हो सकती है. मुख्यमंत्री के इसी बयान के बाद से ही हरीश रावत सरकार पर लगातार हमलावर हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वो ये बात भी कह चुके हैं अगर किसी विधायक को गैरसैंण में ठंड लगती है तो उसे उत्तराखंड का विधायक होने का ही हक नहीं है.

  • बड़े भाई @harishrawatcmuk जी, अब समझ आया कि गैंठी का बीज कहाँ गायब हो गए - बोने पर ध्यान तो दिया नहीं और बीज सारे खा लिए गए 😀😀 https://t.co/TbGoaqYPZb

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Etv भारत से बोले हरदा- गैरसैंण में विधायकों को ठंड लगती है तो उत्तराखंडी होने का हक नहीं

अपनी इसी बात को पुख्ता करने के लिये हरीश रावत ठंड के मौसम में पहाड़ की सैर पर निकले हुये हैं और समय-समय पर ठंड के बीच गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुये अपने वीडियो जारी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के 'ठंड बयान' पर तंज कस रहे हैं. इसी बीच सीएम त्रिवेंद्र ने भी पूर्व सीएम पर तंज कसना शुरू किया है. ट्विटर वॉर जारी रखते हुये सीएम ने लिखा कि, 'बड़े भाई हरीश रावत जी अब समझ आया कि गेंठी का बीज कहां गायब हो गए, बोने पर ध्यान तो दिया नहीं और बीज सारे खा लिए गए.

बीते दिनों भी पूर्व सीएम एक वीडियो ट्वीट किए वीडियो में नींबू सन्नी का जिक्र करते हुए कहते हैं कि, 'यह सीजन का पहला नींबू सन्नी और ये बिना दही के बनाई गई है. इसमें स्वाद पड़ा हुआ है क्या आनंद आ रहा है. अगर विधायकगण इस समय भराणीसैंण में होते तो इससे भी बढ़िया धूप जैसे मोहनरी में है, उसका आनंद उठाते. इस समय उसके साथ सब मिलजुलकर नींबू सन्नी का आनंद उठाते. खैर जो जिसके भाग्य में है उसका आनंद उठाउंगा. मैं अपने बेताल घाट के कांग्रेस के दोस्तों के साथ पंत जी और प्रमोद जी के साथ इसका आनंद उठा रहा हूं. हमारा चिलियानौला का मेंबर भी है..अच्छा लग रहा है आ रहा है कुछ आनंद?'

बता दें कि इस वीडियो में हरीश रावत बीजेपी सरकार पर गैरसैंण में शीतकालीन सत्र न करवाने को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं.

Intro:Body:

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों अपने पैतृक गांव मोहनरी में गीठी खाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर गेंठी के स्वाद के साथ ही लेते हुए इसकी खूबियों को बताते हुए दिख रहे हैं. उनके इस अंदाज पर सीएम त्रिवेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि 'बड़े भाई हरीश रावत जी अब समझ आया कि गेंठीका बीज कहां गायब हो गए, बोने पर ध्यान तो दिया नहीं और बीज सारे खा लिए गए. 



गौर हो कि पूर्व सीएम हरीश रावत  ने गेंठी खाते हुए वीडियो ट्वीट पर शेयर किया है. उसके बाद सीएम त्रिवेंद्र ने ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा की 'बड़े भाई हरीश रावत जी अब समझ आया कि गेंठी का बीज कहां गायब हो गए, बोने पर ध्यान तो दिया नहीं और बीज सारे खा लिए गए.  

दरअसल वीडियो में पूर्व सीएम सीएम हरीश रावत कहते दिखाई दे रहे है कि उत्तराखंड के विधायक दोस्तों मैं इस समय अल्मोड़ा जनपद के सबसे ठंडे रहने वाले गांव मोहनरी में हूं. देखों जरा इस गुनगुनी धूप के साथ वातावरण के साथ गेंठी खा रहा हूं. आप ठंड की चिंता छोडिए और ठंड की तासीर को अपनाएं, विकास का रास्ता ठंड से ही निकलेगा. आज मोहनरी में हूं कल अल्मोड़ा में फिर भीमताल और गैरसैंण में आपतक पहुंचा. ठंडी जगहें कितनी सुहावनी लग रही है और गुनगुनी धूप का मजा ही कुछ अलग है. उन्होंने कहा कि इसका आंनंद लेने से  मत चुकिए.



बीते दिनों भी पूर्व सीएम एक वीडियो ट्वीट किए वीडियो में नीबू सन्नी का जिक्र करते हुए कहते है कि यह सीजन का पहला नींबू सन्नी और ये बिना दही के बनाई गई है इसमें स्वाद पड़ा हुआ है क्या आंन्नद आ रहा है विधायकगण होते इससे भी बढ़िया धूप जैसे मोहनरी में है. इस समय उसके साथ सब मिलजुलकर नींबू सन्नी का आंन्नद उठाते .खैर जो जिसके भाग्य में है वही उसका आंन्नद उठाउंगा मैं अपने बेताल घाट के कांग्रेस के दोस्तों के साथ पंजी और प्रमोद जी के साथ इसका आंन्नद उठा रहा हूं हमारा चिलियानौला का मेंबर भी है..अच्छा लग रहा है आ रहा है कुछ आंनद कार्यकर्ताओं से पूछते हुए दिखाई दे रहें है.

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 2, 2019, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.