देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों पर त्रिवेंद्र सरकार ने राज्यभर में कार्यालयों को ई-ऑफिस के रूप में स्थापित करने की ओर कदम बढ़ाए हैं. इस दिशा में प्रदेश सरकार की तरफ से एक बड़ा बजट जारी किया गया है. जिससे विभिन्न कार्यालयों में वाई-फाई सेटअप स्थापित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश
उत्तराखंड में विभिन्न जिलों के कार्यालयों को भी ई-ऑफिस के रूप में अपग्रेड करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस परियोजना के सुगम एक्सेस को देखते हुए प्रमुख राजकीय कार्यालयों में वाई-फाई सेटअप स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है.
ये भी पढ़ें: चंपावत: जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख
उधर, पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में भवांसी-माण्डलू मोटरमार्ग से मसोगी-कूतली-अमाल्डू मोटरमार्ग तक मिसिंग मार्ग के निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 1.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है.
ये भी पढ़ें: रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा विकासखण्ड में राइका पुजारगांव धनारी से सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए कुवा तक मोटरमार्ग के नव निर्माण के लिए 29.48 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है. जानकारी के अनुसार दूसरे विभिन्न जिलों में भी कार्यालयों को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव के आधार पर बजट मुहैया कराया जाएगा.