ETV Bharat / state

निकाह के 20 साल बाद तीन तलाक देकर तोड़ा रिश्ता, केस दर्ज - तीन तलाक केस दर्ज

राजधानी देहरादून में पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया. पत्नी का आरोप है कि पति मायके से लगातार पैसे लाने के लिए दबाव बनाता था.

dehradun
निकाह के 20 साल बाद तीन बार तलाक बोलकर तोड़ा रिश्ता
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:23 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में मायके से पैसे लाने की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया. यही नहीं परवीन अहमद ने आरोप लगाया कि मरगूब शादी के बाद से ही अक्सर दुर्व्यवहार और मारपीट करता था, साथ ही मायके से पैसे लाने का दबाव भी बनाता था. वहीं, मरगूब ने एक साल बाद ही दूसरी शादी भी कर ली थी. थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पत्नी को तीन तलाक देने पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि परवीन अहमद निवासी रीठा मंडी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी की शादी मरगूब निवासी सहारनपुर के साथ 21 दिसम्बर 2000 में हुई थी. शादी के बाद 2 बच्चे हुए थे. इस दौरान छत से गिरने के कारण बेटे की मौत हो गई थी. परवीन अहमद ने आरोप लगाया कि मरगूब शादी के बाद से ही अक्सर दुर्व्यवहार और मारपीट करता था, साथ ही मायके से पैसे लाने का दबाव भी बनाता था.

वहीं, मरगूब ने एक साल बाद ही दूसरी शादी भी कर ली थी. इसके बाद मरगूब और उसकी दूसरी पत्नी परवीन और उसकी बेटी को परेशान करने लगे. इस संबंध में परवीन ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. लेकिन इसके बाद दोनों दोबारा उसके साथ अक्सर मारपीट करने लगे. मारपीट से परेशान होकर परवीन अपनी बेटी के साथ पिता के घर चली गई.

ये भी पढ़ें:अपनी लेखनी से युवाओं को राह दिखा रहा 'मित्र पुलिस' का ये जवान

नौ जनवरी को रामपुर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद परवीन 10 जनवरी को देहरादून स्थित अपने ससुराल लौटकर आई. परवीन अहमद का आरोप है कि मरगूब ने मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते हुए उससे मारपीट और गाली गलौज किया. इसी दौरान मरगूब ने परवीन से तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया.

थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि परवीन की तहरीर के आधार पर पति मरगूब के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: राजधानी देहरादून में मायके से पैसे लाने की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया. यही नहीं परवीन अहमद ने आरोप लगाया कि मरगूब शादी के बाद से ही अक्सर दुर्व्यवहार और मारपीट करता था, साथ ही मायके से पैसे लाने का दबाव भी बनाता था. वहीं, मरगूब ने एक साल बाद ही दूसरी शादी भी कर ली थी. थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पत्नी को तीन तलाक देने पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि परवीन अहमद निवासी रीठा मंडी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी की शादी मरगूब निवासी सहारनपुर के साथ 21 दिसम्बर 2000 में हुई थी. शादी के बाद 2 बच्चे हुए थे. इस दौरान छत से गिरने के कारण बेटे की मौत हो गई थी. परवीन अहमद ने आरोप लगाया कि मरगूब शादी के बाद से ही अक्सर दुर्व्यवहार और मारपीट करता था, साथ ही मायके से पैसे लाने का दबाव भी बनाता था.

वहीं, मरगूब ने एक साल बाद ही दूसरी शादी भी कर ली थी. इसके बाद मरगूब और उसकी दूसरी पत्नी परवीन और उसकी बेटी को परेशान करने लगे. इस संबंध में परवीन ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. लेकिन इसके बाद दोनों दोबारा उसके साथ अक्सर मारपीट करने लगे. मारपीट से परेशान होकर परवीन अपनी बेटी के साथ पिता के घर चली गई.

ये भी पढ़ें:अपनी लेखनी से युवाओं को राह दिखा रहा 'मित्र पुलिस' का ये जवान

नौ जनवरी को रामपुर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद परवीन 10 जनवरी को देहरादून स्थित अपने ससुराल लौटकर आई. परवीन अहमद का आरोप है कि मरगूब ने मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते हुए उससे मारपीट और गाली गलौज किया. इसी दौरान मरगूब ने परवीन से तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया.

थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि परवीन की तहरीर के आधार पर पति मरगूब के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पत्नी को तीन तलाक देने पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।वही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथ्य सामने आने पर ही कार्रवाई की जाएगी।पत्नी ने इस सम्बंध में महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया था लेकिन इसके बाद अक्सर मारपीट करने लगे इस पर महिला अपने पिता के घर चली गई थी।


Body:परवीन अहमद निवासी रीठा मंडी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी की शादी मरगूब निवासी सहारनपुर के साथ 21 दिसम्बर 2000 में हुई थी।शादी के बाद उन्हें 2 बच्चे हुए थे छत से गिरने के कारण उनके बेटे की मौत हो गई थी।परवीन अहमद ने आरोप लगाया कि मरगूब शादी के बाद से ही परवीन के साथ अक्सर दुर्व्यवहार और मारपीट करता था साथ ही परवीन से मायके से पैसे लाने का दबाव भी बनाता था।वही मरगूब ने एक साल बाद ही दूसरी शादी भी कर ली थी।इसके बाद मरगूब और उसकी दूसरी पत्नी परवीन और उसकी बेटी को परेशान करने लगे। इस संबंध में परवीन ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।लेकिन इसके बाद दोनों दोबारा उसके साथ अक्सर मारपीट करने लगे।मारपीट से परेशान होकर परवीन अपनी बेटी के साथ पिता के घर चली गई।9 जनवरी को रामपुर में एक रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के बाद परवीन 10 जनवरी को देहरादून स्थित अपने ससुराल आई आरोप है कि मरगूब ने मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते हुए उससे मारपीट और गाली गलौज किया।इसी दौरान मरगूब ने परवीन से तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया।


Conclusion:थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि परवीन की तहरीर के आधार पर पति मरगूब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उन्हें के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Last Updated : Jan 12, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.