देहरादून: आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. ऐसे में देवभूमि उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश में जगह-जगह इस मौके पर इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. ऐसे में कई जगहों पर जहां स्वच्छता अभियान चलाया गया. वहीं, इस मौके पर कहीं कोरोना काल में वारियर्स की भूमिका निभा रहे लोगों को सम्मानित भी किया गया. तो कहीं, कर्मचारियों द्वारा गांधीवादी तरीके से पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की गई.
धनौल्टी में स्वच्छता अभियान
धनौल्टी में गांधी जयंती के अवसर पर ईको पार्क समिति, व्यापार मंडल, चिंतन संस्था, वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण कर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. वहीं, इस मौके पर धनौल्टी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. व्यापार मंडल अध्यक्ष धनौल्टी रघुवीर रमोला व ईको पार्क समिति सचिव तपेन्द्र बेलवाल के द्वारा धनौल्टी के सभी व्यवसायियों से धनौल्टी को कूड़ा मुक्त शहर बनाने में सराहनीय योगदान करें.
कोरोना वॉरिययर्स को किया गया सम्मानित
गांधी जयंती के मौके पर ऋषिकेश में कोरोना काल में अपनी बेहतर सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं कोो सम्मानित किया गया. भारद्वाज मेमोरियल ट्रस्ट ने सरकारी अस्पताल में कोरोना महामारी के बीच अपनी सेवाएं देने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री भगतराम कोठारी, राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने ऋषिकेश क्षेत्र की आशाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
मसूरी में गांधी और शास्त्री जी को दी गई श्रद्धांजलि
मसूरी में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस मौके पर विभिन्न संगठनों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. मसूरी महात्मा योगेश्वर शिशु मंदिर में विधायक गणेश जोशी ने बापूजी और शास्त्री जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजा रोहण किया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जी के भजन गाए गए. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस भवन में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला सहित अन्य कांग्रेसियों ने गांधीजी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: गांधीजी का नैनीताल जिले से रहा खास नाता, दिया था आजादी का मंत्र
काशीपुर में कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी. काशीपुर में कांग्रेसियों ने जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मानते हुए कांग्रेस महानगर कार्यालय पर एकत्र होकर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अपर्ति किया. इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने महात्मा गांधी और शास्त्री के द्वारा बताये गए पदचिन्हों पर चलने का युवाओं से आह्वान किया.
थराली में स्वच्छता का संकल्प
नगर पंचायत थराली में गांधी जयंती के अवसर पर उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कोरोना काल मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. कोरोना काल मे कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों की सराहना करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी कोरोना वॉरियर्स को शॉल भेंटकर सम्मान पत्र दिया. इस दौरान मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने अपने घर और आसपास स्वच्छता बनाये रखना का भी संकल्प लिया.
रामनगर में किया गया गोष्ठी का आयोजन
गांधी जयंती के मौके पर रामनगर में किसान संपर्क अभियान के तहत कृषि विभाग एवं पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक प्रतिनिधियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने बैंक द्वारा कृषि से संबंधित जानकारी किसानों के बीच साझा की. इस मौके पर जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अपने खातों को मोबाइल नंबर से कैसे जोड़े, जिससे बैंक से मिलने वाले लाभ को लेकर मैसेज से जानकारी मिलेगी और कृषि विभाग द्वारा कृषि के तहत जो योजनाएं हैं, उसकी भी जानकारी दी गई.
अल्मोड़ा में कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी का सम्मान
महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर सोमेश्वर क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. पुलिस थाना सोमेश्वर में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों को एसएसपी अल्मोड़ा की ओर से थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अनेक संगठनों ने बापू को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी स्मरण किया. क्षेत्र के अनेक सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में गांधी और शास्त्री की जयंती को कोविड-19 के चलते सादगी के साथ मनाया गया.
लोहाघाट में पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन
पुरानी पेंशल बहाली की मांग को लोहाघाट में गांधी जयंती के मौके पर शिक्षक और कार्मिकों ने गांधी चौक पर राष्ट्रीय आंदोलन (N.M.O.P.S.) के बैनर तले प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रधुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम भजन का गायन किया. जिलाध्यक्ष नागेन्द्र जोशी और जिला प्रभारी प्रकाश सिंह तड़ागी के नेतृत्व में शिक्षकों और कार्मिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संकल्प लिया कि जब तक भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से पुरानी पेंशन की बहाली और सरकारी संस्थानों का नीजिकरण बंद नहीं किया जाता है, तब तक वह अपना अभियान जारी रखेंगे.