देहरादून: पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में गुरुवार को प्रेस क्लब में एक ऑडियो वीडियो सीडी का विमोचन किया गया. शहादत को सलाम करने के लिए जारी किये गए इस गाने में शहीदों के परिवारों की पीड़ा को बयां करते हुए पौड़ी के आसपास फिल्माया गया है. इस गाने में उत्तराखंड के शहीदों के परिवारों के जुदाई के दर्द और जवानों का सरहदों पर तैनाती के दौरान परिवार को होने वाली झटपटाहट को दर्शाया गया है.
गाने के बारे में बताते हुए सुभाष जोशी ने कहा कि सीडी हरिद्वार के स्टूडियो में बनाई गयी है, जिसमें मोहन ध्यानी ने अपनी आवाज से पुलवामा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और गाने में शालिनी सुंद्रियाल ने अभिनय किया है. विकास रयाल ने गाने को लिखते हुए पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के परिवार के दुख को बखूबी शब्दों में पिरोया है.
पढ़ें- शिक्षकों की नियुक्ति पर फिर महकमे की जुगाड़ व्यवस्था, 4000 अस्थायी नियुक्तियों का रास्ता साफ
पुलवामा ट्रिब्यूट वीडियो के निर्माता विकास रयाल और प्रोड्यूसर सतीश चंद्र ध्यानी हैं. ये स्पेशल सॉन्ग पुलवामा के शहीद जवानों की याद में है. सॉन्ग को पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए गाया गया है.
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था. इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा CRPF के जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान की नापाक हरकत अभी भी देशवासियों की आंखें नम कर देती है.