ऋषिकेश: कोरोना महामारी के बीच लोगों को गढ़वाल क्षेत्र की ओर जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर सरकार द्वारा आम जन एवं परिवहन व्यवसायियों के व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर सवारी बैठाने की अनुमति दी गई. साथ ही बसों का किराया दोगना करने पर सहमति बनाई गई. बावजूद इसके बसों को पुलिस चेकपोस्ट पर रोककर प्रवासियों को क्वारंटाइन करवाया जा रहा है. जिसको लेकर परिवहन व्यवसायियों को परेशानी हो रही है.
बता दें कि, कोरोना लॉकडाउन से लोगों के सामने आवाजाही करने में दिक्कतें आने लगी थी. लॉकडाउन के लंबे समय गुजरने के बाद परिवहन व्यवसायियों की यूनियन ने सरकार को पत्रचार किया था. जिसके बाद सरकार ने संज्ञान लेते हुए कुछ शर्तों पर छूट देते हुए बसों के संचालन की अनुमति प्रदान की गई. जिसके अंतर्गत बसों में 50 प्रतिशत सवारी बैठने के साथ-साथ किराया दोगना करने पर सहमति बनी. जिसके बाद परिवहन व्यवसायियों को व्यवसाय और आम जन को सफर करने में राहत महसूस होने लगी.
पढ़ें: खुशखबरी: 15 साल में सबसे न्यूनतम दर पर बैंक होम लोन, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा
अब बसों में गढ़वाल क्षेत्र में सफर करने वाले और परिवहन व्यवसायियों को दिक्कतें आ रही हैं. दिल्ली या अन्य राज्यों से आने वाली सवारियों को ऋषिकेश से गढ़वाल क्षेत्र में जाने पर भद्रकाली और तपोवन पुलिस चेकपोस्ट पर रोका जा रहा हैं और मुनिकीरेती क्षेत्र में क्वारंटाइन किया जा रहा हैं. जिससे सवारियों को परेशानी और परिवहन व्यवसायियों को नुकसान हो रहा है.