देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में शासन ने बड़ा फरेबदल करते हुए 10 अधिकारियों के तबादले किये हैं. जिसमें 3 आईएएस, 3 पीसीएस और 4 सचिवालय सेवा के अधिकारी शामिल हैं. जिनमें NH 74 भूमि मुआवजा घोटाले में विवादित आईएएस चंद्रेश यादव भी शामिल हैं.
इन तीन आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
सुशील कुमार को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया.
NH 74 भूमि मुआवजा घोटाले में विवादित आईएएस चंद्रेश यादव को शुगर फाउंडेशन और चीनी-गन्ना निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है.
आईएएस रणवीर सिंह को अपर सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गयी है.
पढे़ं- उत्तराखंडः तीन दिन रहें बचके, बिगड़ सकता है मौसम, जारी हुआ अलर्ट
पीसीएस (PCS)
पीसीएस राजेन्द्र प्रसाद यादव को अपर सचिव दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी की जिम्मेदारी दी गयी है.
पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव सूचना की जिम्मेदारी दी गई.
पीसीएस प्रताप सिंह शाह को चीनी-गन्ना निदेशक से हटाया गया.
सचिवालय सेवा अधिकारियों में...
सुरेश चंद जोशी को अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया.
अतर सिंह को अपर सचिव गृह बनाया गया.
गरिमा रौंकली को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया.
राजेन्द्र सिंह को अपर सचिव कृषि एवं उद्यान की जिम्मेदारी सौंपी गई.