ETV Bharat / state

खुशखबरी: देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालन आज से शुरू, उच्चाधिकारियों ने दी हरी झंडी - भारतीय रेलवे

ऐतिहासिक देहरादून रेलवे स्टेशन के यार्ड री-मॉडलिंग का काम पूरा हो गया है. आठ फरवरी से दून स्टेशन से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. अब 18 कोच की ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर आसानी से आ सकेंगी.

Dehradun Railway Station
Dehradun Railway Station
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 11:42 PM IST

देहरादन: राजधानी देहरादून में ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य पूरा हो चुका है. प्लेटफार्म की संख्या और इसकी लंबाई बढ़ा दी गई है. स्टेशन अब बदला-बदला नजर आ रहा है. अब यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ अब सफर सुहाना होने की पूरी उम्मीद है. वहीं, मुरादाबाद रेल मंडल के एडीआरएम (इंफ्रा) एनएन सिंह ने रेलवे के इंजीनियरों की टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

देहरादून रेलवे स्टेशन में चहल-पहल शुरू.

निरीक्षण के बाद एडीआरएम एनएन सिंह ने स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर को शुक्रवार देर रात तक शेष बचे सभी कार्यों का अंतिम रूप देने के दिशा निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म में जगह-जगह पड़े मलबे को साफ करने को भी कहा.

पढ़ें- 'सुप्रीम' फैसला: उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण पर रोक, सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को राहत

बता दें, लगभग तीन महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. अब 18 कोच की ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर आसानी से आ सकेंगी. शनिवार से दून नैनी एक्सप्रेस, राफ्ती गंगा एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसके साथ रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में देहरादून लिखा नजर आएगा. अभी तक सिर्फ 12 कोच की ट्रेनें ही देहरादून आ सकती थीं.

देहरादन: राजधानी देहरादून में ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य पूरा हो चुका है. प्लेटफार्म की संख्या और इसकी लंबाई बढ़ा दी गई है. स्टेशन अब बदला-बदला नजर आ रहा है. अब यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ अब सफर सुहाना होने की पूरी उम्मीद है. वहीं, मुरादाबाद रेल मंडल के एडीआरएम (इंफ्रा) एनएन सिंह ने रेलवे के इंजीनियरों की टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

देहरादून रेलवे स्टेशन में चहल-पहल शुरू.

निरीक्षण के बाद एडीआरएम एनएन सिंह ने स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर को शुक्रवार देर रात तक शेष बचे सभी कार्यों का अंतिम रूप देने के दिशा निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म में जगह-जगह पड़े मलबे को साफ करने को भी कहा.

पढ़ें- 'सुप्रीम' फैसला: उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण पर रोक, सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को राहत

बता दें, लगभग तीन महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. अब 18 कोच की ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर आसानी से आ सकेंगी. शनिवार से दून नैनी एक्सप्रेस, राफ्ती गंगा एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसके साथ रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में देहरादून लिखा नजर आएगा. अभी तक सिर्फ 12 कोच की ट्रेनें ही देहरादून आ सकती थीं.

Intro:यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के लिए तीन माह से बंद देहरादून का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन अब काफी सज संवर चुका है। प्लेटफार्म की संख्या और इसकी लंबाई बढ़ा दी गई है। कोच और ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने के साथ ही यात्री सुविधाओं में सुधार के साथ अब सफर सुहाना होने की पूरी उम्मीद है। पिछले साल 10 नवंबर से दून स्टेशन पर 90 दिन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया गया था। वही आज इसकी डेडलाइन पूरी हो रही है।रेलवे प्रशासन के मुताबिक पटरियां बिछाने, पावर केबिन बदलने, इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य, तीन नंबर प्लेटफार्म पर सीढ़ियां बनाने के साथ स्टेशन के अंदर उत्तराखंड की संस्कृति की झलक के लिए पेंटिंग का काम भी पूरा हो चुका है।साथ ही ीतरियो की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेगे! आठ फरवरी को दून स्टेशन से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। कल से नंदा देवी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दून नैनी एक्सप्रेस, राफ्ती गंगा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।Body:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 8 फरवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है. जनशताब्दी, शताब्दी, दून-हावड़ा और नैनी एक्सप्रेस के साथ कई प्रमुख ट्रेनें 8 फरवरी से चलना शुरू हो जाएंगी.देहरादून रेलवे स्टेशन पर अलग से तीन नंबर का प्लेटफॉर्म बनाया गया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर 2 का विस्तार किया गया है. इससे बड़ी ट्रेनें भी अब आसानी से स्टेशन पर आ सकेंगी. रायवाला, डोईवाला, मोतीचूर जैसे रेलवे स्टेशनों पर भी काम चल रहा है. रेलवे अधिकारियों ने दावा किया है कि 7 फरवरी तक सभी स्टेशनों पर ट्रेने चलनी जाएगी!रेल मंत्रालय ने देहरादून से 18 कोच की ट्रेनों को चलाने का प्लान तैयार किया है. जिसके चलते प्लेटफॉर्म 1 और 2 का विस्तारीकरण किया गया है. अब आसानी से 18 कोच की ट्रेनें देहरादून के प्लेटफॉर्म पर आ सकेंगी. अभी तक सिर्फ 12 कोच की ट्रेनें ही देहरादून आ सकती थीं. देहरादून रेलवे स्टेशन को एक नया लुक देने की कवायद चल रही है!प्लेटफॉर्म 1, 2, 3, 4 और 5 की रंगाई पुताई की जा रही है. यात्रियों को बैठने के लिए अलग से चेयर लगाई जा रही है. तीन नंबर प्लेटफॉर्म के बनने से अब एक साथ 5 ट्रेनें रेलवे स्टेशन पर रुक सकती हैं. इंक्वायरी ऑफिस, रिजर्वेशन ऑफिस और डिस्प्ले भी लगाए गए हैं. अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों के पीने के लिए पानी और पंखे का भी इंतजाम किया गया है!Conclusion:वही इन सब के बीच पुराने प्लेटफार्म नंबर एक, चार और पांच नंबर प्लेटफार्म के ऊपर के शेड बदलने बाकी हैं। इसके अलावा पेयजल सुविधा शुरू करने, बैंच और प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण आदि विभिन्न यात्री सुविधाओं पर काम होना शेष है। यह काम ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद सहूलियत के हिसाब से चलते रहेंगे लेकिन इतना जरूर है कि इन कामों के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड सकती है ।


  बाइट - गणेश चंद , निदेशक 
Last Updated : Feb 7, 2020, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.