देहरादन: राजधानी देहरादून में ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य पूरा हो चुका है. प्लेटफार्म की संख्या और इसकी लंबाई बढ़ा दी गई है. स्टेशन अब बदला-बदला नजर आ रहा है. अब यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ अब सफर सुहाना होने की पूरी उम्मीद है. वहीं, मुरादाबाद रेल मंडल के एडीआरएम (इंफ्रा) एनएन सिंह ने रेलवे के इंजीनियरों की टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद एडीआरएम एनएन सिंह ने स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर को शुक्रवार देर रात तक शेष बचे सभी कार्यों का अंतिम रूप देने के दिशा निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म में जगह-जगह पड़े मलबे को साफ करने को भी कहा.
पढ़ें- 'सुप्रीम' फैसला: उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण पर रोक, सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को राहत
बता दें, लगभग तीन महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. अब 18 कोच की ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर आसानी से आ सकेंगी. शनिवार से दून नैनी एक्सप्रेस, राफ्ती गंगा एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इसके साथ रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में देहरादून लिखा नजर आएगा. अभी तक सिर्फ 12 कोच की ट्रेनें ही देहरादून आ सकती थीं.