देहरादून/हरिद्वारः देहरादून पुलिस अब स्मार्ट फ्लाइंग हॉक से शहर की निगरानी करेगी. यानी अब आसमान से भी शहर में ट्रैफिक वॉयलेशन, नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी. जो शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में सहायक होगी. जिसका एसएसपी अजय सिंह ने विधिवत मॉनिटरिंग शुरू कर आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध भी किया. उधर, हरिद्वार ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए क्रेन और ड्रोन को हरी झंडी दिखाई गई है.
-
#दून_पुलिस_हुई_SMART, आसमान से भी होगी शहर में नजर , ट्रैफिक वॉयलेशन, नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर होगी थर्ड आई।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में होगी सहायक नई पहल।#UttarakhandPolice #parking #trafficmanagement pic.twitter.com/Mo0snXKUNf
">#दून_पुलिस_हुई_SMART, आसमान से भी होगी शहर में नजर , ट्रैफिक वॉयलेशन, नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर होगी थर्ड आई।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 14, 2023
शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में होगी सहायक नई पहल।#UttarakhandPolice #parking #trafficmanagement pic.twitter.com/Mo0snXKUNf#दून_पुलिस_हुई_SMART, आसमान से भी होगी शहर में नजर , ट्रैफिक वॉयलेशन, नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर होगी थर्ड आई।
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 14, 2023
शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में होगी सहायक नई पहल।#UttarakhandPolice #parking #trafficmanagement pic.twitter.com/Mo0snXKUNf
दरअसल, देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एक नई पहल के तहत एसएसपी अजय सिंह ने मुंबई की आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया है. अनुबंध के तहत कंपनी नगर क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गों चकराता रोड, शिमला बाईपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी रखेगी.
इन स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं और जूलूसों की नियमित मॉनिटरिंग भी ड्रोनों की सहायता से की जाएगी हालांकि, करीब 6 से 7 महीने पहले ट्रायल के तौर पर एसएसपी कार्यालय से ड्रोन से चालानी कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन ड्रोन में कुछ कमियों को पूरा करने के बाद आज से फ्लाइंग हॉक की शुरुआत की गई है.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहले फेज में पुलिस कार्यालय देहरादून और आईएसबीटी स्थित कंट्रोल रूम से 2 हाईटेक ड्रोन का संचालन किया जाएगा. रिजल्ट के आधार पर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा. इस दौरान सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से नजर रखी जाएगी. ड्रोन का लाइव एक्सेस जिले के अधिकारियों के पास भी रहेगा. जिससे वो भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग कर सकें.
ये भी पढ़ेंः ड्रोन दिलाएगा ऋषिकेश को जाम से छुटकारा, ऑनलाइन होगी चालानी कार्रवाई
ऐसे करेगा स्मार्ट फ्लाइंग हॉक काम? आज स्मार्ट फ्लाइंग हॉक का विधिवत शुभारंभ किया गया. जिसके तहत ड्रोन के जरिए चिन्हित किए गए क्षेत्र की विधिवत मॉनिटरिंग शुरू हो गई है. अगर कोई वाहन नो पार्किंग में खड़ा है तो पहले इन ड्रोनों से वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा. अगर 5 मिनट के भीतर वो अपना वाहन हटा लेता है तो उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन 5 मिनट के बाद चालानी कार्रवाई की जाएगी.
हरिद्वार में भीड़ और जाम से मिलेगी निजात, 5 क्रेनों व 4 ड्रोन कैमरा रखेंगे नजरः हरिद्वार में चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने और गंगा स्नान के लिए काफी भीड़ उमड़ती है. जिससे हरिद्वार में जाम की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में जाम और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस चौकी मायापुर से 5 क्रेनों और 4 ड्रोन कैमरा को हरी झंडी दिखाई.
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से हाईवे और अन्य सड़कों पर नजर रखी जाएगी. ताकि, यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ ही भीड़ और जाम से निजात दिलाने के प्रयास किए जा सके. जबकि, क्रेन मशीन के जरिए अवैध तरीके से खड़े वाहनों को टो किया जाएगा. जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे. वहीं, ड्रोन से ऑनलाइन चालान किए जाएंगे. जिसमें 5 प्राइवेट में से 4 क्रेन सिटी क्षेत्र और 1 क्रेन देहात क्षेत्र में क्रियाशील रहेगी. क्रेन के माध्यम से उठाए जाने वाले वाहनों पर टोइंग चार्ज भी लिया जाना प्रस्तावित है.