ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियंत्रित करना दून पुलिस के लिए बना चुनौती, अतिरिक्त फोर्स की दरकार

देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस महकमे के पास महज डेढ़ सौ यातायात पुलिस कर्मी मौजूद हैं. इन यातायात पुलिस कर्मियों की मदद से शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है. जिसमें 40 सीपीयू के जवान भी शामिल हैं, लेकिन शहर में दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए करीब 350 यातायात पुलिस कर्मियों की दरकार है.

traffic jam
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:05 PM IST

देहरादूनः राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है. शहर में जगह-जगह जाम लगना आम हो गया है. आलम ये है कि दिनभर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, शहर में दिनोंदिन बढ़ती वाहनों की संख्या पुलिस महकमे के लिए सिरदर्द बन चुका है. वर्तमान में पुलिस महकमे के आगे सबसे बड़ी चुनौती शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करना है, लेकिन इसके लिए पुलिस महकमे के पास पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मी नहीं हैं.

देहरादून शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या.

देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस महकमे के पास महज डेढ़ सौ यातायात पुलिस कर्मी मौजूद हैं. एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में डेढ़ सौ यातायात पुलिस कर्मियों की मदद से शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है. जिसमें 40 सीपीयू के जवान भी शामिल हैं, लेकिन शहर में दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए करीब 350 यातायात पुलिस कर्मियों की दरकार है. इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है.

traffic jam
देहरादून ट्रैफिक जाम.

ये भी पढे़ंः ईटीवी भारत से बोले भगत सिंह कोश्यारीः महाराष्ट्र जाकर भी करूंगा उत्तराखंड के लिए काम

बता दें कि, देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी लगातार शहर को जाम मुक्त बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इसके के लिए अब उन्होंने पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों को वीकेंड पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सड़कों पर उतरने का फरमान जारी भी दिया है. ऐसे में अब शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ऑफिस के 181 कर्मचारी भी सड़कों पर उतरेंगे. जिसमें 22 उप निरीक्षक, 21 हेड कांस्टेबल, 98 कांस्टेबल और 40 महिला कांस्टेबल शामिल हैं.

देहरादूनः राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है. शहर में जगह-जगह जाम लगना आम हो गया है. आलम ये है कि दिनभर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, शहर में दिनोंदिन बढ़ती वाहनों की संख्या पुलिस महकमे के लिए सिरदर्द बन चुका है. वर्तमान में पुलिस महकमे के आगे सबसे बड़ी चुनौती शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करना है, लेकिन इसके लिए पुलिस महकमे के पास पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मी नहीं हैं.

देहरादून शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या.

देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस महकमे के पास महज डेढ़ सौ यातायात पुलिस कर्मी मौजूद हैं. एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में डेढ़ सौ यातायात पुलिस कर्मियों की मदद से शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है. जिसमें 40 सीपीयू के जवान भी शामिल हैं, लेकिन शहर में दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए करीब 350 यातायात पुलिस कर्मियों की दरकार है. इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है.

traffic jam
देहरादून ट्रैफिक जाम.

ये भी पढे़ंः ईटीवी भारत से बोले भगत सिंह कोश्यारीः महाराष्ट्र जाकर भी करूंगा उत्तराखंड के लिए काम

बता दें कि, देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी लगातार शहर को जाम मुक्त बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इसके के लिए अब उन्होंने पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों को वीकेंड पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सड़कों पर उतरने का फरमान जारी भी दिया है. ऐसे में अब शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ऑफिस के 181 कर्मचारी भी सड़कों पर उतरेंगे. जिसमें 22 उप निरीक्षक, 21 हेड कांस्टेबल, 98 कांस्टेबल और 40 महिला कांस्टेबल शामिल हैं.

Intro: File send from FTP Folder Name- uk_deh_02_traffic_jyada_force_kam_pkg_7201636 देहरादून- राजधानी में दिन पर दिन बढ़ती वाहनों की संख्या पुलिस महकमे के लिए सरदर्दी बन चुका है । वर्तमान में पुलिस महकमे के आगे सबसे बड़ी चुनौती शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रिक करना है । लेकिन इसके लिए पुलिस महकमे के पास अनुमानित जरूरत के हिसाफ से काफी कम यातायात पुलिस कर्मी है।


Body:देहरादून शहर की वर्तमान स्थिति कुछ यह है कि शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के के लिए पुलिस महकमे के पास महज डेढ़ सौ यातायात पुलिसकर्मी है। एसपी ट्रैफिक देहरादून प्रकाश चंद्र बताते हैं कि वर्तमान में डेढ़ सौ यातायात पुलिसकर्मियों की मदद से शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है जिसमें 40 सीपीयू के जवान भी शामिल हैं। लेकिन शहर में दिन पर दिन बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए लगभग 350 यातायात पुलिस कर्मीयों की दरकार है । इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है । बाइट- प्रकाश चंद्र एसपी ट्रैफिक बाइट- प्रकाश चंद्र एसपी ट्रैफिक देहरादून


Conclusion:बता दें कि देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी लगातार शहर को जाम मुक्त बनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। इसके तहत अब उन्होंने पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों को वीकेंड पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सड़कों पर उतरने का फरमान जारी करता दिया है । ऐसे में अब शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस ऑफिस के 181 कर्मचारी भी सड़कों में उतरेंगे। जिसमें 22 उप निरीक्षक 21 हेड कांस्टेबल 98 कांस्टेबल और 40 महिला कांस्टेबल शामिल हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.