ETV Bharat / state

'पहाड़ों की रानी' में जाम का झाम, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 2:55 PM IST

पहाड़ों की रानी मसूरी इन दिनों जाम की समस्या से जूझ रही है. पुलिस फोर्स की भारी कमी होने के कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में खासी दिक्कतें आ रही है.

mussoorie jam
मसूरी में जाम

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. पुलिस फोर्स की भारी कमी होने के कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में खासी दिक्कतें आ रही है.

शुक्रवार को देर शाम मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से मुख्य चौराहों पर जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस कारण लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश देखा गया. मसूरी मोती लाल नेहरू मार्ग के पास सड़क के दोनों किनारें वाहनों के खड़े होने से लंबा जाम लगा रहा.

'पहाड़ों की रानी' में जाम का झाम.

बता दें कि मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित कई होटल संचालकों के पास पार्किंग नहीं है. ऐसे में होटल संचालक पर्यटकों की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करवा देते हैं, जिससे अक्सर स्प्रिंग रोड में जाम लगा रहता है. इसका असर गांधी चौक, माॉल रोड, कैम्पटी रोड और देहरादून-मसूरी रोड पर देखा जाता है. पुलिस द्वारा सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खडे़ वाहनों को हटाये जाने के साथ सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग न किए जाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

पढ़ें: दीपावली के बाद धूमधाम से मनाया गया बर्तातोड़, सदियों से चली आ रही है परंपरा

लोगों का कहना है कि जब मोती लाल नेहरू मार्ग में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने से जाम लगता है तो पुलिस इस दिशा में कदम क्यों नहीं उठा रही है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वो मसूरी में पर्यटक पर आमद बढ़ने पर लगने वाले जाम को निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए. वहीं, सड़क किनारे गाड़ियां को खड़ी न होने दें, ताकि मसूरी वासियों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले लोगों को जाम के झाम से निजात मिल सके.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के मुख्य चौराहों पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. पुलिस फोर्स की भारी कमी होने के कारण यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में खासी दिक्कतें आ रही है.

शुक्रवार को देर शाम मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से मुख्य चौराहों पर जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस कारण लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश देखा गया. मसूरी मोती लाल नेहरू मार्ग के पास सड़क के दोनों किनारें वाहनों के खड़े होने से लंबा जाम लगा रहा.

'पहाड़ों की रानी' में जाम का झाम.

बता दें कि मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित कई होटल संचालकों के पास पार्किंग नहीं है. ऐसे में होटल संचालक पर्यटकों की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करवा देते हैं, जिससे अक्सर स्प्रिंग रोड में जाम लगा रहता है. इसका असर गांधी चौक, माॉल रोड, कैम्पटी रोड और देहरादून-मसूरी रोड पर देखा जाता है. पुलिस द्वारा सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खडे़ वाहनों को हटाये जाने के साथ सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग न किए जाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

पढ़ें: दीपावली के बाद धूमधाम से मनाया गया बर्तातोड़, सदियों से चली आ रही है परंपरा

लोगों का कहना है कि जब मोती लाल नेहरू मार्ग में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी होने से जाम लगता है तो पुलिस इस दिशा में कदम क्यों नहीं उठा रही है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि वो मसूरी में पर्यटक पर आमद बढ़ने पर लगने वाले जाम को निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए. वहीं, सड़क किनारे गाड़ियां को खड़ी न होने दें, ताकि मसूरी वासियों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले लोगों को जाम के झाम से निजात मिल सके.

Last Updated : Nov 6, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.