ETV Bharat / state

मसूरी की खस्ताहाल सड़कों पर भड़का ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, CM को भेजा ज्ञापन - Mussoorie roads news

मसूरी की सड़कों की हालत को लेकर ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी की सड़कों और संपर्क मार्गों को जल्द से जल्द ठीक कराये जाने की मांग की है. ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि खराब सड़कों की वजह से पर्यटन और उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है.

Mussoorie
मसूरी
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 12:37 PM IST

मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी ने शहर की सड़कों की खस्ता हालत को लेकर उपजिलाधिकारी मसूरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी की सड़कों और संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराये जाने की मांग की है. साथ ही मांग ना पूरी होने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि शहर की अंदरूनी सड़कों की हालत इन दिनों बड़ी खस्ता है. उन्होंने कहा कि सड़क इतनी बदहाल बनी हुई है कि इन पर पैदल गुजरना भी लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. लोक निर्माण विभाग द्वारा पैचवर्क के नाम पर लीपापोती करने का काम कर रही है.

मसूरी के ये मार्ग बदहाल: उन्होंने कहा कि पिक्चर पैलेस से लंढौर, काला स्कूल से गांधी चौक, स्प्रिंग रोड, कैमल बैक रोड, साउथ रोड, भिलारू मार्ग और खट्टा पानी मार्ग की सड़कें नगर पालिका के अंतर्गत आती हैं, जो इन दिनों बदहाल हैं. इस कारण राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- भारी बारिश से देहरादून क्रॉस रोड हुई जलमग्न, जूझते दिखाई दिए स्कूली बच्चे और लोग

पर्यटन और रोजगार पर पड़ रहा असर: उन्होंने कहा कि सड़कों के जगह-जगह टूटने के कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सड़कों पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे निरंतर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. बरसात के दिनों में सड़क में बने गहरे गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. जिसका सीधा असर पर्यटन और रोजगार पर पड़ रहा.

मुख्यमंत्री से आग्रह: उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह मसूरी नगर पालिका पारिषद और लोक निर्माण विभाग को जल्द मसूरी की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कराये जाने के लिये निर्देशित करें, ताकि अप्रिय घटना न हो सके. साथ ही मांग पूरी ना होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन मसूरी ने शहर की सड़कों की खस्ता हालत को लेकर उपजिलाधिकारी मसूरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी की सड़कों और संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराये जाने की मांग की है. साथ ही मांग ना पूरी होने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि शहर की अंदरूनी सड़कों की हालत इन दिनों बड़ी खस्ता है. उन्होंने कहा कि सड़क इतनी बदहाल बनी हुई है कि इन पर पैदल गुजरना भी लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. लोक निर्माण विभाग द्वारा पैचवर्क के नाम पर लीपापोती करने का काम कर रही है.

मसूरी के ये मार्ग बदहाल: उन्होंने कहा कि पिक्चर पैलेस से लंढौर, काला स्कूल से गांधी चौक, स्प्रिंग रोड, कैमल बैक रोड, साउथ रोड, भिलारू मार्ग और खट्टा पानी मार्ग की सड़कें नगर पालिका के अंतर्गत आती हैं, जो इन दिनों बदहाल हैं. इस कारण राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- भारी बारिश से देहरादून क्रॉस रोड हुई जलमग्न, जूझते दिखाई दिए स्कूली बच्चे और लोग

पर्यटन और रोजगार पर पड़ रहा असर: उन्होंने कहा कि सड़कों के जगह-जगह टूटने के कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सड़कों पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे निरंतर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. बरसात के दिनों में सड़क में बने गहरे गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. जिसका सीधा असर पर्यटन और रोजगार पर पड़ रहा.

मुख्यमंत्री से आग्रह: उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह मसूरी नगर पालिका पारिषद और लोक निर्माण विभाग को जल्द मसूरी की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कराये जाने के लिये निर्देशित करें, ताकि अप्रिय घटना न हो सके. साथ ही मांग पूरी ना होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.