ऋषिकेश: दूसरों राज्य से आने वाले पर्यटक लक्ष्मण झूला और राम झूला क्षेत्र की पवित्रता और गरिमा को तार-तार कर रहे हैं. गंगा तट पर खुलेआम शराब पी रहे हैं, जिससे तीर्थ क्षेत्र के रूप में पहचान रखने वाले दोनों ही स्थलों की आस्था को ठेस पहुंच रही है. मां गंगा में आस्था रखने वाले गंगा प्रेमियों ने ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़का और लड़की लक्ष्मण झूला गंगा घाट के किनारे खुलेआम शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं गंगा के बीच मोटर बोट में बैठकर शराब पीने तक की बात कह रहे हैं. जब एक व्यक्ति ने उन्हें इस कृत्य को करने से रोका तो वह बहस करने लगे. समझाने के बावजूद लड़का और लड़की मां गंगा की आस्था को ठेस पहुंचाने से पीछे हटते दिखाई नहीं दे रहे हैं.
काफी देर तक बहस के बाद लड़का लड़की गंगा घाट से अपने कमरे में शराब पीने के लिए चले गए. राफ्टिंग व्यवसायी और गंगा प्रेमी विनोद चौहान ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. वह इस प्रकार की घटनाएं कई बार देख चुके हैं, जो लोगों आस्था को ठेस पहुंचाती हैं.
पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि एक लड़का और लड़की गंगा के किनारे और फिर मोटर बोट में बैठकर शराब पीने का यह मामला सुबह 5:30 बजे का है. उन्होंने पुलिस से क्षेत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मां गंगा और क्षेत्र की आस्था बरकरार रहे इसके लिए सुबह शाम पुलिस गश्त करने की मांग भी की है. बता दें कि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.