मसूरीः मसूरी में लोगों ने जमकर होली का लुत्फ उठाया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होली के कार्यक्रमों में सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने भाग लिया. शहर घूमने आए हुए पर्यटकों ने नाच-गाकर जमकर होली खेली.
मसूरी शहर के लंढौर, कुलड़ी, गांधी चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार शहर में डीजे और मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. लेकिन मसूरी घूमने आए पर्यटक अपनी गाड़ियों में गाने बजाकर डांस करते नजर आए. होली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ेंः धूमधाम से मनाया जा रहा है रंगों का त्योहार होली, आपकी राशि अनुसार ये रंग रहेंगे खास
इस अवसर पर दिल्ली से आये हुए पर्यटकों ने कहा कि उन्हें मसूरी में होली खेलने में आनंद आ रहा है. यहां का मौसम भी खूब लुभा रहा है.