ETV Bharat / state

बेहिचक उत्तराखंड आ सकते हैं पर्यटक, बस कोरोना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट है जरूरी

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 5:25 PM IST

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कोरोना आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है.

Dehradun
देहरादून

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियां प्रभावित हैं. खास कर इस महामारी की वजह से राज्य में पर्यटन कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. हालांकि, साल 2020 अनलॉक प्रक्रिया के दौरान धीरे-धीरे पर्यटन गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी थीं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है.

हालांकि राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को बंद नहीं किया है. लेकिन, पर्यटन स्थलों पर व्यवस्था ना होना और कोरोना RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की तमाम प्रक्रिया के कारण कम संख्या में ही पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं. वर्तमान हालात यह है कि अभी भी प्रदेश में पर्यटक आ तो रहे हैं. लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है.

RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाइए, उत्तराखंड आइए

उत्तराखंड में स्थिति सामान्य

वहीं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के सवाल पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि कोविड के इस दौर में उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सबसे अधिक पर्यटन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. जिसके चलते पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लेकिन अभी अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में स्थिति सामान्य है.

ये भी पढ़ेंः 22 जून तक शुरू नहीं होगी चारधाम यात्रा, पर्यटन सचिव को पड़ी फटकार, HC ने CS से मांगा जवाब

कोरोना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

उन्होंने कहा कि ऐसे में उम्मीद है कि चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां भी गति पकड़ लेंगी. हालांकि राज्य में पूरी तरह से पर्यटन गतिविधियां खोले जाने का निर्णय राज्य की स्थितियों पर निर्भर करता है. ऐसे में भविष्य में क्या होगा यह भी किसी को नहीं पता है. लिहाजा स्थिति सामान्य होने के बाद ही पर्यटन गतिविधियों को पूर्ण रूप से खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है.

ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि राज्य में पर्यटक घूमने आ सकते हैं. लेकिन उसके लिए उन्हें आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी.

उत्तराखंड आने में कोई रोक नहीं

दिलीप जावलकर ने बताया कि परिस्थितियों को देखते हुए यह शर्त लागू की गयी है. लेकिन पर्यटकों के उत्तराखंड आने पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं है. ऐसे में सावधानियां बरतने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों से जुड़े व्यापारी अपना व्यवसाय आगे बढ़ा पाएंगे.

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियां प्रभावित हैं. खास कर इस महामारी की वजह से राज्य में पर्यटन कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. हालांकि, साल 2020 अनलॉक प्रक्रिया के दौरान धीरे-धीरे पर्यटन गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी थीं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण पर्यटन कारोबार ठप हो चुका है.

हालांकि राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को बंद नहीं किया है. लेकिन, पर्यटन स्थलों पर व्यवस्था ना होना और कोरोना RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की तमाम प्रक्रिया के कारण कम संख्या में ही पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं. वर्तमान हालात यह है कि अभी भी प्रदेश में पर्यटक आ तो रहे हैं. लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है.

RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाइए, उत्तराखंड आइए

उत्तराखंड में स्थिति सामान्य

वहीं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के सवाल पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि कोविड के इस दौर में उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में सबसे अधिक पर्यटन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. जिसके चलते पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लेकिन अभी अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में स्थिति सामान्य है.

ये भी पढ़ेंः 22 जून तक शुरू नहीं होगी चारधाम यात्रा, पर्यटन सचिव को पड़ी फटकार, HC ने CS से मांगा जवाब

कोरोना RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

उन्होंने कहा कि ऐसे में उम्मीद है कि चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां भी गति पकड़ लेंगी. हालांकि राज्य में पूरी तरह से पर्यटन गतिविधियां खोले जाने का निर्णय राज्य की स्थितियों पर निर्भर करता है. ऐसे में भविष्य में क्या होगा यह भी किसी को नहीं पता है. लिहाजा स्थिति सामान्य होने के बाद ही पर्यटन गतिविधियों को पूर्ण रूप से खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है.

ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि राज्य में पर्यटक घूमने आ सकते हैं. लेकिन उसके लिए उन्हें आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी.

उत्तराखंड आने में कोई रोक नहीं

दिलीप जावलकर ने बताया कि परिस्थितियों को देखते हुए यह शर्त लागू की गयी है. लेकिन पर्यटकों के उत्तराखंड आने पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं है. ऐसे में सावधानियां बरतने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों से जुड़े व्यापारी अपना व्यवसाय आगे बढ़ा पाएंगे.

Last Updated : Jun 17, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.