मसूरीः उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के बाद पहाड़ों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहाड़ों की रानी मसूरी का मौसम पल-पल बदल रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप तो कभी कोहरा मसूरी को अपने आगोश में ले रहा है. ऐसे में देश-विदेश से मसूरी की वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक इस बदलते मौसम का भी जमकर आनंद ले रहे हैं. पर्यटक पलभर में बदलते प्रकृति के नजारों को कैमरों में कैद कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को सुबह से हो रही बारिश शाम आते-आते थमी तो आकाश में सतरंगी इंद्रधनुष के मनमोहक दृश्य ने सभी के मन को मोह लिया.
![mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-06-2023/18870051_fffff.jpg)
मसूरी में इन दिनों पर्यटक सीजन चरम पर है. हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे हैं और यहां के मौसम का आनंद ले रहे हैं. नगरी का मौसम पल-पल बदल रहा है. मसूरी से देहरादून घाटी का विहंगम दृश्य देखकर पर्यटक अभिभूत हो रहे हैं. बादलों से ढका दून घाटी का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मसूरी बादलों में बसा हुआ हो और सभी लोग बादलों में घूम रहे हो. इलाहाबाद से आए पर्यटक डोनाल्ड ने बताया कि उन्होंने बहुत सारे पर्यटन स्थल देखे हैं, लेकिन पहाड़ों की रानी मसूरी का सौंदर्य सबसे अलग है.
![mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-06-2023/18870051_fgdg.jpg)
ये भी पढ़ेंः तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुई नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे की सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
इलाहाबाद से आई पर्यटक आरती कहती हैं कि वे अपने परिवार समेत मसूरी पहुंची हैं. यहां का मौसम बहुत सुहाना है और मसूरी का मौसम भी अन्य गर्म जगहों के मुकाबले ठंडा है. पुणे से आए पर्यटक ऋषिकेश ने बताया कि यहां का मौसम पल-पल करवट बदलता रहता है. ऐसे मौसम के लिए वह बार-बार मसूरी आना पंसद करते हैं. ऐसे खुबसूरत प्राकृतिक नजारे का आंनद से मन को काफी शांति मिलती है.