विकासनगर: उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी ने यहां के पर्यटक स्थलों के नजारों में चार चांद लगा दिए हैं. इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चकराता की पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. जिससे चकराता की खूबसूरती देखते ही बन रही है. ऐसे में कड़ाके की ठंड के बावजूद इस विहंगम नजारे को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं.
चकराता की सुंदर वादियां इन दिनों बर्फ के आगोश में समाई हुई हैं. चकराता की देवबंद, खटांबा और लोखंडी की ऊंची पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर और गगनचुंबी देवदार के वृक्षों की लताओं पर बर्फ के झूमर मानो धरती पर ही स्वर्ग का नजारा पेश कर रहे हों. ऐसे नजारों का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में चकराता की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पर्यटक यहां की सुंदर वादियों में सेल्फी ले रहे हैं. साथ ही बर्फ के गोले एक-दूसरे पर फेंकते हुए मौज-मस्ती का आनंद उठा रहे हैं.
![main news of Chakrata](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5664302_pic.jpg)
ये भी पढ़ें: चमोली में बर्फबारी बनी आफत, 166 गांव बर्फ से लकदक, पेयजल लाइनें जमीं
चकराता के होटल व्यवसायी कमल रावत ने बताया कि इस बार काफी अच्छी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते भारी संख्या में पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं. जिससे सभी होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.