ETV Bharat / state

चकराता में बर्फबारी से धरती पर स्वर्ग सा नजारा, ऐसा नहीं देखा होगा पहले कभी - news of snowfall in Chakrata

बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बावजूद भारी संख्या में पर्यटक चकराता की सुंदर वादियों के नजारे देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

main news of Chakrata
चकराता
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:45 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी ने यहां के पर्यटक स्थलों के नजारों में चार चांद लगा दिए हैं. इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चकराता की पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. जिससे चकराता की खूबसूरती देखते ही बन रही है. ऐसे में कड़ाके की ठंड के बावजूद इस विहंगम नजारे को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं.

बर्फबारी के बाद धरती का स्वर्ग बना चकराता.

चकराता की सुंदर वादियां इन दिनों बर्फ के आगोश में समाई हुई हैं. चकराता की देवबंद, खटांबा और लोखंडी की ऊंची पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर और गगनचुंबी देवदार के वृक्षों की लताओं पर बर्फ के झूमर मानो धरती पर ही स्वर्ग का नजारा पेश कर रहे हों. ऐसे नजारों का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में चकराता की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पर्यटक यहां की सुंदर वादियों में सेल्फी ले रहे हैं. साथ ही बर्फ के गोले एक-दूसरे पर फेंकते हुए मौज-मस्ती का आनंद उठा रहे हैं.

main news of Chakrata
चकराता में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी.

ये भी पढ़ें: चमोली में बर्फबारी बनी आफत, 166 गांव बर्फ से लकदक, पेयजल लाइनें जमीं

चकराता के होटल व्यवसायी कमल रावत ने बताया कि इस बार काफी अच्छी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते भारी संख्या में पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं. जिससे सभी होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

विकासनगर: उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी ने यहां के पर्यटक स्थलों के नजारों में चार चांद लगा दिए हैं. इसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चकराता की पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. जिससे चकराता की खूबसूरती देखते ही बन रही है. ऐसे में कड़ाके की ठंड के बावजूद इस विहंगम नजारे को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं.

बर्फबारी के बाद धरती का स्वर्ग बना चकराता.

चकराता की सुंदर वादियां इन दिनों बर्फ के आगोश में समाई हुई हैं. चकराता की देवबंद, खटांबा और लोखंडी की ऊंची पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर और गगनचुंबी देवदार के वृक्षों की लताओं पर बर्फ के झूमर मानो धरती पर ही स्वर्ग का नजारा पेश कर रहे हों. ऐसे नजारों का लुत्फ लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में चकराता की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पर्यटक यहां की सुंदर वादियों में सेल्फी ले रहे हैं. साथ ही बर्फ के गोले एक-दूसरे पर फेंकते हुए मौज-मस्ती का आनंद उठा रहे हैं.

main news of Chakrata
चकराता में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी.

ये भी पढ़ें: चमोली में बर्फबारी बनी आफत, 166 गांव बर्फ से लकदक, पेयजल लाइनें जमीं

चकराता के होटल व्यवसायी कमल रावत ने बताया कि इस बार काफी अच्छी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते भारी संख्या में पर्यटक चकराता पहुंच रहे हैं. जिससे सभी होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.

Intro:विकासनगर_ चकराता में हुई बर्फबारी से जहां चकराता की पर्वत श्रृंखलाएं सफेद चांदी की चादर से ढकी हुई है वही चकराता मैं इस विहंगम नजारे को देखने के लिए देश के कई राज्यों से पर्यटक चकराता पहुंच बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं


Body:चकराता की सुंदर वादियां इन दिनों बर्फ की आगोश में समाई हुई है चारों ओर चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर वह ऊंचे गगनचुंबी देवदार के वृक्षों की लताओं पर बर्फ के झूमर मानो स्वर्ग नजारा हो जहां चकराता बाजार में एक से डेढ़ फुट बर्फ की मोटी चादर बिछी है तो वही चकराता की देवबंद, खटांबा, लोखंडी, जैसी ऊंची पहाड़ियों पर 3 से 4 फुट की मोटी बर्फ से ढकी यह पर्वत श्रृंखलाएं पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रही है पर्वतराज चकराता मैं सैलानियों का आना लगातार जारी है और चकराता की सुंदर वादियों में सैलानी सेल्फी लेते हुए बर्फ के गोले एक दूसरे पर फेंकते हुए मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं क्या आपने कभी देखा है ऐसा सुंदर नजारा नहीं देखा तो चले आइए चकराता इन हसीन वादियों का आप भी लुफ्त उठाएं आप भी कह उठेंगे वहां क्या नजारा है.


Conclusion:चकराता के व्यवसाय कमल रावत ने बताया कि इस बार काफी अच्छी बर्फबारी हुई है और पर्यटक 3 दिनों से चकराता में पर्यटक पहुंचे हुए हैं सभी होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं साथ ही लगातार पर्यटकों का आना जारी है आने वाले पर्यटको से यही कहना चाहूंगा के सुरक्षित यात्रा करें और प्रशासन का भी सहयोग करें.
बाइट _कमल रावत _होटल व्यवसाई चकराता

पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.