ऋषिकेशः मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत वशिष्ठ गुफा के पास नहाने के दौरान एक टूरिस्ट गाइड गंगा में बह गया. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब टूरिस्ट गाइड पर्यटकों को घुमाने के लिए पहुंचा था. एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला रही है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर मुनिकी रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में वशिष्ठ गुफा के पास लखनऊ निवासी 23 वर्षीय टूरिस्ट गाइड ईशान कुछ पर्यटकों को घुमाने के लिए पहुंचा. जहां ईशान नहाने के लिए गंगा नदी में उतर गया. तभी अचानक से ईशान का संतुलन बिगड़ा और गंगा की तेज धार के साथ बहने लगा, जिसे देख पर्यटक सहम गए.
वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पुलिस को ईशान के बहने की सूचना दी. सूचना मिलते ही जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. खबर लिखे जाने तक ईशान का कुछ पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि ईशान तपोवन स्थित एक कॉटेज में रहता था. ईशान के परिजनों घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि लोग खुद की लापरवाही की वजह से लगातार गंगा में डूब कर अपनी जान गंवा रहे हैं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से अक्सर लोगों को साइन बोर्ड के जरिए चेतावनी दी जाती है, लेकिन कई लोग चेतावनी को अनदेखा कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिसमें कुछ लोग जान भी चली जाती है. उधर, ईशान के गंगा में डूबने की खबर सुनकर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः 35 लाख के जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार, पहले भी खा चुका जेल की हवा
हनुमान घाट पर गंगा में डूबा युवक: वहीं, लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत राम झूला हनुमान घाट के पास एक होटल में कार्यरत कर्मचारी नहाने के दौरान गंगा में बह गया. एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कर्मचारी का कुछ पता नहीं चल पाया. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 5 बजे चोटीवाला होटल में कार्यरत एक कर्मचारी गंगा में नहाने के लिए पहुंचा.
कुछ ही देर बाद लोगों ने कर्मचारी को गंगा में बहते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना के आधार पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दिन ढलने तक एसडीआरएफ ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया. मगर कर्मचारी का कुछ पता नहीं चला. एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह गंगा में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.