देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटक की जम्मू कश्मीर में डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम कार्तिकी सिंह था, जो दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में घूमने गया था. वहीं पर बिटाब घाटी के नाला लाडरू में शनिवार दोपहर की उसकी डूबकर मौत हो गई.
पर्यटक के डूबने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार्तिकी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को कार्तिकी का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अभी इस हादसे के कारण की जांच कर रही है.
पढ़ें- नैनीताल में होटल के स्विमिंग पूल में डूबकर दिल्ली पुलिस के जवान की मौत