डोईवाला: प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सूर्यधार बांध क्षेत्र पर्यटन में भी नाम कमाएगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सूर्यधार बांध क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि सूर्यधार बांध क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के भोगपुर में जाखन नदी में सूर्यधार बांध बनाया जा रहा है और यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से बेहद खूबसूरत है. प्राकृर्तिक सौंदर्य से घिरे इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सूर्यधार बांध क्षेत्र का दौरा किया.
पढ़ें-धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
सतपाल महाराज ने स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने की बात कही. उन्होंने साथ ही क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र में लाने की बात दोहराई. पर्यटन मंत्री ने कहा कि सूर्यधार बांध के आसपास रहने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का प्राकृतिक सौन्दर्य काफी अच्छा है, जिसे पर्यटन से जोड़ा जाएगा.