ETV Bharat / state

उत्तराखंड के गांवों में तैयार हो रहे टूरिस्ट गाइड, 90 युवाओं ने किया डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कोर्स - उत्तराखंड दर्शन

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने 90 युवाओं को पर्यटक गाइड के रूप में तैयार किया है. दरअसल पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहयोग से डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कोर्स संचालित किया जा रहा है. पहले चरण में तीन जिलों को 30-30 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. अब ये युवा स्वरोजगार के साथ राज्य में आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड दर्शन कराएंगे.

Uttarakhand Tourism News
उत्तराखंड पर्यटन समाचार
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 11:19 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहयोग से डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कोर्स संचालित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले के 30-30 युवाओं ने गाइड की बारीकियां सीखीं. अब वह देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड दर्शन कराएंगे.

युवाओं को दिया पर्यटक गाइड का प्रशिक्षण: कोर्स के तहत प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया. जिससे वह उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को यहां की सुंदर वादियों की सैर कराने के लिए तैयार हैं. इन प्रतिभागियों को गढ़वाल विवि की ओर से तैयार पाठ्यक्रम के आधार पर अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तराखंड की भौगोलिक, राजनीतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, लोक गीत, लोक वाद्य, रहन-सहन, खान-पान, बोली भाषा, मेले, औषधीय पादाप, गंगा, लोक पर्व, लोक परंपरा, मान्यता, लोक कहानियां और उनसे जुड़े तथ्य समेत यहां की महान विभूतियों के बारे में जानकारी दी गई.

Tourist Guide Course
90 युवाओं ने ली टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भाषा शैली एवं हाव-भाव की बारीकियां भी सिखाई गईं. इसके अलावा पर्यटकों को उत्तराखंड में रोमांच का अहसास दिलाने के लिए प्रतिभागियों को यहां की लोक कथाओं और लोक गीतों के बारे में भी बताया गया. साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों और उनसे जुड़े प्रसिद्ध लोक कलाकारों के बारे में भी जानकारी दी गई. जिससे वह स्वयं यहां की कला की विशेषताओं को जान सकें.

Tourist Guide Course
युवा कराएंगे पर्यटकों को उत्तराखंड दर्शन

पर्यटन से मिलेगा रोजगार: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की अपर निदेशक पूनम चंद ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विभाग की ओर से यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम गढ़वाल विवि के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है. पहले चरण में टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले के प्रतिभागियों को गाइड की बारीकियां सिखाई गईं. तीनों जिलों के प्रतिभागियों ने कोर्स पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल नैना देवी मंदिर में भक्त अब दे सकेंगे ऑनलाइन दान, मंदिर प्रबंधन ने की व्यवस्था

अब वह पर्यटन विभाग के साथ मिलकर देश-दुनिया के पर्यटकों को उत्तराखंड की सैर करा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बागेश्वर जिले के कौसानी में यह कोर्स इनटेक द्वारा संचालित किया जा रहा है. भविष्य में भी विभाग की ओर से इस तरह के कोर्स संचालित किए जाएंगे. ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें.

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सहयोग से डेस्टिनेशन टूरिस्ट गाइड कोर्स संचालित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले के 30-30 युवाओं ने गाइड की बारीकियां सीखीं. अब वह देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड दर्शन कराएंगे.

युवाओं को दिया पर्यटक गाइड का प्रशिक्षण: कोर्स के तहत प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया. जिससे वह उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को यहां की सुंदर वादियों की सैर कराने के लिए तैयार हैं. इन प्रतिभागियों को गढ़वाल विवि की ओर से तैयार पाठ्यक्रम के आधार पर अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तराखंड की भौगोलिक, राजनीतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, लोक गीत, लोक वाद्य, रहन-सहन, खान-पान, बोली भाषा, मेले, औषधीय पादाप, गंगा, लोक पर्व, लोक परंपरा, मान्यता, लोक कहानियां और उनसे जुड़े तथ्य समेत यहां की महान विभूतियों के बारे में जानकारी दी गई.

Tourist Guide Course
90 युवाओं ने ली टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भाषा शैली एवं हाव-भाव की बारीकियां भी सिखाई गईं. इसके अलावा पर्यटकों को उत्तराखंड में रोमांच का अहसास दिलाने के लिए प्रतिभागियों को यहां की लोक कथाओं और लोक गीतों के बारे में भी बताया गया. साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों और उनसे जुड़े प्रसिद्ध लोक कलाकारों के बारे में भी जानकारी दी गई. जिससे वह स्वयं यहां की कला की विशेषताओं को जान सकें.

Tourist Guide Course
युवा कराएंगे पर्यटकों को उत्तराखंड दर्शन

पर्यटन से मिलेगा रोजगार: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की अपर निदेशक पूनम चंद ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विभाग की ओर से यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम गढ़वाल विवि के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है. पहले चरण में टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले के प्रतिभागियों को गाइड की बारीकियां सिखाई गईं. तीनों जिलों के प्रतिभागियों ने कोर्स पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल नैना देवी मंदिर में भक्त अब दे सकेंगे ऑनलाइन दान, मंदिर प्रबंधन ने की व्यवस्था

अब वह पर्यटन विभाग के साथ मिलकर देश-दुनिया के पर्यटकों को उत्तराखंड की सैर करा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बागेश्वर जिले के कौसानी में यह कोर्स इनटेक द्वारा संचालित किया जा रहा है. भविष्य में भी विभाग की ओर से इस तरह के कोर्स संचालित किए जाएंगे. ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.