देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन उल्लंघन के मामले बदस्तूर जारी हैं. सोमवार यानी 1 जून को प्रदेश भर में कुल 13 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके तहत 403 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बतादें, प्रदेश भर में लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के तहत अभी तक डिजास्टर एक्ट पुलिस अधिनियम जैसे अन्य धाराओं में कुल 3504 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 25,258 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
पढ़ें- सतपाल महाराज का गनर भी निकला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
वहीं, राज्य में लॉकडाउन के दरम्यान बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने वाले मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभी तक 52,173 छोटे-बड़े वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 7,464 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत 02.92 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है.