ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, की लंबी उम्र की कामना, कोरोना से डरीं उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल, रक्षा बंधन पर खुले बंशी नारायण मंदिर के कपाट. पढ़िए ऐसी ही 1 बजे की दस बड़ी खबरें. केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 12:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

1- हल्द्वानी: बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, की लंबी उम्र की कामना

भाई-बहन के पवित्र प्यार का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. राखी का शुभ मुहूर्त सुबह नौ बजकर 30 मिनट से शुरू हो गया है.

2- देशभर में 18 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 52,972 मामले सामने आए हैं और 771 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

3- कोरोना से डरीं उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि वह भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर न जाकर सरयू नदी के तट पर ही रहेंगी.

4- बच्चे के स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है माता के दूध का संक्रमण:विश्व स्तनपान सप्ताह

बच्चे के स्वास्थ्य और विकास के लिए मां का दूध बहुत महत्वपूर्ण होता है. लेकिन कई बार मां के शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण दूध के उत्पादन में कमी या संक्रमण जैसी समस्या देखने मिलती है. इसके लिए आयुर्वेद में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई दवाइयां उपलब्ध है. वहीं दूध में हुए संक्रमण से भी बचाया जा सकता है.

5- काशीपुर: आप ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल

उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि स्वास्थ्य व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इसे लेकर सीएम जरा भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.

6- रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में हर्षोल्लास से मनाया गया अन्नकूट मेला

विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार अन्नकूट उत्सव परंपरागत रूप से मनाया गया. इस अवसर भोले बाबा को नए अनाज का भोग लगाया गया. हालांकि इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालु भगवान के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन नहीं कर पाए.

7- सोमेश्वर: नियम तोड़ने पर 38 लोगों का हुआ चालान

जिले में पुलिस की ओर से कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन सहित यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर 38 लोगों का चालान किया गया है. पुलिस हेल्पलाइन में एक व्यक्ति ने शराब पीकर फोन किया था. उसे गिरफ्तार किया गया है.

8- चमोली: रक्षा बंधन पर खुले बंशी नारायण मंदिर के कपाट

प्रदेशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भगवान बंशी नारायण और हेमकुंड साहिब स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में पूजा-अर्चना हो रही है. बंशी नारायण मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. इस मंदिर के कपाट सालभर में एक बार वो भी रक्षाबंधन के दिन ही खोले जाते हैं और फिर पूरे एक साल के लिए इसे बंद कर दिया जाता है.

9- हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम के मेयर पति ने की नाले की सफाई

कांग्रेस नेता अशोक शर्मा अपने साथियों के साथ ऋषिकुल में काफी समय से गंदे पड़े नाले की सफाई करने नाले में उतरे. इस मौके पर उनके साथ कई कांग्रेसी नेता और स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे. कांग्रेसियों का आरोप है कि प्रशासन केवल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के दिशा-निर्देश में कार्य कर रहा है. इससे जनता को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

10- यहां 12 से अधिक स्थानों पर बसते हैं भगवान शिव, सावन महीने में उमड़ती है भक्तों की भीड़

देवभूमि में प्राचीन मंदिरों से लोगों की अपार श्रद्धा जुड़ी है. सोमेश्वर घाटी को शिव नगरी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां 12वीं शताब्दी से लेकर शिवजी के अनेक मंदिर स्थित हैं. अलग-अलग नाम से स्थापित इन शिव मंदिरों में सावन महीने में पूजा अनुष्ठान करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

1- हल्द्वानी: बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, की लंबी उम्र की कामना

भाई-बहन के पवित्र प्यार का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. राखी का शुभ मुहूर्त सुबह नौ बजकर 30 मिनट से शुरू हो गया है.

2- देशभर में 18 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 52,972 मामले सामने आए हैं और 771 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

3- कोरोना से डरीं उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि वह भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर न जाकर सरयू नदी के तट पर ही रहेंगी.

4- बच्चे के स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है माता के दूध का संक्रमण:विश्व स्तनपान सप्ताह

बच्चे के स्वास्थ्य और विकास के लिए मां का दूध बहुत महत्वपूर्ण होता है. लेकिन कई बार मां के शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण दूध के उत्पादन में कमी या संक्रमण जैसी समस्या देखने मिलती है. इसके लिए आयुर्वेद में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई दवाइयां उपलब्ध है. वहीं दूध में हुए संक्रमण से भी बचाया जा सकता है.

5- काशीपुर: आप ने स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल

उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि स्वास्थ्य व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इसे लेकर सीएम जरा भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.

6- रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में हर्षोल्लास से मनाया गया अन्नकूट मेला

विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार अन्नकूट उत्सव परंपरागत रूप से मनाया गया. इस अवसर भोले बाबा को नए अनाज का भोग लगाया गया. हालांकि इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालु भगवान के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन नहीं कर पाए.

7- सोमेश्वर: नियम तोड़ने पर 38 लोगों का हुआ चालान

जिले में पुलिस की ओर से कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन सहित यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर 38 लोगों का चालान किया गया है. पुलिस हेल्पलाइन में एक व्यक्ति ने शराब पीकर फोन किया था. उसे गिरफ्तार किया गया है.

8- चमोली: रक्षा बंधन पर खुले बंशी नारायण मंदिर के कपाट

प्रदेशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भगवान बंशी नारायण और हेमकुंड साहिब स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में पूजा-अर्चना हो रही है. बंशी नारायण मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. इस मंदिर के कपाट सालभर में एक बार वो भी रक्षाबंधन के दिन ही खोले जाते हैं और फिर पूरे एक साल के लिए इसे बंद कर दिया जाता है.

9- हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम के मेयर पति ने की नाले की सफाई

कांग्रेस नेता अशोक शर्मा अपने साथियों के साथ ऋषिकुल में काफी समय से गंदे पड़े नाले की सफाई करने नाले में उतरे. इस मौके पर उनके साथ कई कांग्रेसी नेता और स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे. कांग्रेसियों का आरोप है कि प्रशासन केवल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के दिशा-निर्देश में कार्य कर रहा है. इससे जनता को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

10- यहां 12 से अधिक स्थानों पर बसते हैं भगवान शिव, सावन महीने में उमड़ती है भक्तों की भीड़

देवभूमि में प्राचीन मंदिरों से लोगों की अपार श्रद्धा जुड़ी है. सोमेश्वर घाटी को शिव नगरी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां 12वीं शताब्दी से लेकर शिवजी के अनेक मंदिर स्थित हैं. अलग-अलग नाम से स्थापित इन शिव मंदिरों में सावन महीने में पूजा अनुष्ठान करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.