ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

आज होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, गैरसैंण बजट सत्र पर होगी चर्चा. आम बजट पर सामने आई बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया, कहा- अब खत्म होना चाहिए किसान आंदोलन, उत्तराखंड के लिए कैसा रहा आम बजट, जानिए वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार से, पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top-ten-news-uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:01 AM IST

1.आज होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, गैरसैंण बजट सत्र पर होगी चर्चा

मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक होनी है. यह बैठक दोपहर 12:30 बजे से सचिवालय स्थित बीके विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र गढ़वाली सभागार में शुरू होगी. वहीं, इस बैठक में गैरसैंण विधानभवन में प्रस्तावित आगामी बजट सत्र पर चर्चा हो सकती है.

2.आम बजट पर सामने आई बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया, कहा- अब खत्म होना चाहिए किसान आंदोलन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ भाजपा समर्थित सरकारें इस बजट को ऐतिहासिक कह रही हैं और इस बात पर जोर दे रही हैं कि कोरोना संकटकाल में इससे बेहतर बजट नहीं आ सकता था. दूसरी तरफ कांग्रेसी समेत अन्य विपक्षी दल इस बजट को निराश कर देने वाला और मिडिल क्लास की उपेक्षा करने वाला बजट कह रही हैं.

3.उत्तराखंड के लिए कैसा रहा आम बजट, जानिए वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार से

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट पर आम जनता के साथ ही जानकारों की भी मिली-जुली राय सामने आ रही है. आखिर इस बजट में आम जनता के साथ ही पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के लिए क्या है खास? इन सभी सवालों को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार से खास बातचीत की.

4.स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को सराहा, कहा- किसान समर्थक है पेपरलेस बजट

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने केंद्रीय बजट 2021-22 को स्वास्थ्य और कल्याण, किसानों के कल्याण, अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवाचार और अनुसंधान और विकास पर आधारित बताते हुए ऐतिहासिक बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस बजट से समाज के सभी वर्गों की आशाएं और आकाक्षाएं पूर्ण होंगी. इस बजट से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा, बल्कि इससे किसानों, बेरोजगार युवाओं और आम आदमी का आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा.

5.खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत

प्रदेश के 992 सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. ईटीवी भारत की ओर से नवंबर 2020 में इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसका संज्ञान लेते हुए बाल आयोग की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण के तहत अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही प्रदेश के ऐसे सभी विद्यालयों में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर दी जाएगी.

6.मंजूरी मिलने के बाद सांस्कृतिक नगरी में नहीं बन पाया टनल, बढ़ रहा वाहनों का दबाव

पूर्व की हरीश रावत सरकार में जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने और माल रोड पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए टनल निर्माण को मंजूरी मिली थी. जिसके बाद इसका सर्वेक्षण कार्य भी किया गया, लेकिन वर्तमान में बीजेपी सरकार की अनदेखी के चलते इस टनल का निर्माण अभी तक नही हो पाया है. जिससे माल रोड पर आए दिन वाहनों का लोड बढ़ता जा रहा है.

7.एसपी देहात ने कुंभ को लेकर की तैयारी, सप्ताह में दो दिन ऋषिकेश में लगाएंगे कैंप

एसपी देहरादून स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान शहर में बढ़ने वाले ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए नया प्लान बनाया जाएगा. यही नहीं पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना न पड़े.

8.वीडियो वायरल: रिहायशी इलाके में गुलदार की धमक, लोग खौफजदा

हरिद्वार के भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से हो रही है. जिसमें गुलदार बैखोफ होकर रिहायशी इलाके में घूमता नजर आ रहा है. वहीं, वन विभाग के वन्यजीवों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने के तमाम दावे हवा साबित हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों में गुलदार का खौफ बना हुआ है.

9.सकलाना के लोगों ने लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

धनौल्टी के जौनपुर विकासखंड के सकलाना क्षेत्र के लोगों ने समस्याओं को लेकर शिवा वैली रिसोर्ट धौलागिरी में एक बैठक आयोजित की. बैठक में मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा सकलाना क्षेत्र की समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

10.आम आदमी सेना ने टोपियों को लेकर किया प्रदर्शन, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस की टोपी को पर्यावरण के लिए हानिकारक बताया. आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली इन टोपियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो आम आदमी सेना इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी.

1.आज होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, गैरसैंण बजट सत्र पर होगी चर्चा

मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक होनी है. यह बैठक दोपहर 12:30 बजे से सचिवालय स्थित बीके विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र गढ़वाली सभागार में शुरू होगी. वहीं, इस बैठक में गैरसैंण विधानभवन में प्रस्तावित आगामी बजट सत्र पर चर्चा हो सकती है.

2.आम बजट पर सामने आई बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया, कहा- अब खत्म होना चाहिए किसान आंदोलन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक तरफ भाजपा समर्थित सरकारें इस बजट को ऐतिहासिक कह रही हैं और इस बात पर जोर दे रही हैं कि कोरोना संकटकाल में इससे बेहतर बजट नहीं आ सकता था. दूसरी तरफ कांग्रेसी समेत अन्य विपक्षी दल इस बजट को निराश कर देने वाला और मिडिल क्लास की उपेक्षा करने वाला बजट कह रही हैं.

3.उत्तराखंड के लिए कैसा रहा आम बजट, जानिए वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार से

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट पर आम जनता के साथ ही जानकारों की भी मिली-जुली राय सामने आ रही है. आखिर इस बजट में आम जनता के साथ ही पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के लिए क्या है खास? इन सभी सवालों को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने वरिष्ठ स्तंभकार डॉ. सुशील कुमार से खास बातचीत की.

4.स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को सराहा, कहा- किसान समर्थक है पेपरलेस बजट

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने केंद्रीय बजट 2021-22 को स्वास्थ्य और कल्याण, किसानों के कल्याण, अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवाचार और अनुसंधान और विकास पर आधारित बताते हुए ऐतिहासिक बजट की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस बजट से समाज के सभी वर्गों की आशाएं और आकाक्षाएं पूर्ण होंगी. इस बजट से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा, बल्कि इससे किसानों, बेरोजगार युवाओं और आम आदमी का आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा.

5.खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत

प्रदेश के 992 सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. ईटीवी भारत की ओर से नवंबर 2020 में इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसका संज्ञान लेते हुए बाल आयोग की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण के तहत अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही प्रदेश के ऐसे सभी विद्यालयों में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर दी जाएगी.

6.मंजूरी मिलने के बाद सांस्कृतिक नगरी में नहीं बन पाया टनल, बढ़ रहा वाहनों का दबाव

पूर्व की हरीश रावत सरकार में जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने और माल रोड पर वाहनों के दबाव को कम करने के लिए टनल निर्माण को मंजूरी मिली थी. जिसके बाद इसका सर्वेक्षण कार्य भी किया गया, लेकिन वर्तमान में बीजेपी सरकार की अनदेखी के चलते इस टनल का निर्माण अभी तक नही हो पाया है. जिससे माल रोड पर आए दिन वाहनों का लोड बढ़ता जा रहा है.

7.एसपी देहात ने कुंभ को लेकर की तैयारी, सप्ताह में दो दिन ऋषिकेश में लगाएंगे कैंप

एसपी देहरादून स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान शहर में बढ़ने वाले ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए नया प्लान बनाया जाएगा. यही नहीं पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना न पड़े.

8.वीडियो वायरल: रिहायशी इलाके में गुलदार की धमक, लोग खौफजदा

हरिद्वार के भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से हो रही है. जिसमें गुलदार बैखोफ होकर रिहायशी इलाके में घूमता नजर आ रहा है. वहीं, वन विभाग के वन्यजीवों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने के तमाम दावे हवा साबित हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों में गुलदार का खौफ बना हुआ है.

9.सकलाना के लोगों ने लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

धनौल्टी के जौनपुर विकासखंड के सकलाना क्षेत्र के लोगों ने समस्याओं को लेकर शिवा वैली रिसोर्ट धौलागिरी में एक बैठक आयोजित की. बैठक में मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा सकलाना क्षेत्र की समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

10.आम आदमी सेना ने टोपियों को लेकर किया प्रदर्शन, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस की टोपी को पर्यावरण के लिए हानिकारक बताया. आम आदमी सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली इन टोपियों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो आम आदमी सेना इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.