ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप-2023 के क्वालीफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उपवास पर तंज कसा था. किसानों को समझाने और विपक्ष से निपटने की तैयारी में सरकार. किसान आंदोलन के सन्दर्भ में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा पंजाब की गृह मंत्री अमित शाह के साथ विशेष बैठक.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 5:02 PM IST

1- ICC ने महिला टी20 विश्व कप-2023 क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का ऐलान किया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप-2023 के क्वालीफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

2- हरीश रावत का बंशीधर पर तीखा प्रहार, बोले- 'बिना काम चुनाव जीतने की कला कोई आपसे सीखे'

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उपवास पर तंज कसा था. कहा था कि हरदा को उपवास की जगह प्रायश्चित करना चाहिए. इस पर हरीश रावत ने पटलवार किया है. कहा है कि बिना काम किए जीतना उन्हें बखूबी आता है, इसलिए रिटायरमेंट के बाद उन्हें नए विधायकों को भी इसी की ट्रेनिंग देनी चाहिए.

3- किसानों को समझाने और विपक्ष से निपटने की तैयारी में सरकार, इस प्लान पर काम करेगी बीजेपी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है. अभी किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन समस्या को कोई हल नहीं निकाला है. हालांकि, अब बीजेपी किसानों को कृषि कानूनों की खूबियां गिनाने के लिए जमीन स्तर पर जाकर उन्हें समझाएगी. इसी को लेकर रविवार को उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों के फायदे गिनाएं.

4- किसान आंदोलन का 18वां दिन, गतिरोध जारी, पंजाब के भाजपा नेताओं से मिले अमित शाह

किसान आंदोलन के सन्दर्भ में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा पंजाब की गृह मंत्री अमित शाह के साथ विशेष बैठक. कृषि मंत्री भी हुए शामिल.

5- कल होगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, कोरोना वैक्सीन को लेकर आएगी खुशखबरी

इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर यानि कल होगा. 15 दिन के भीतर लगने वाला ये दूसरा ग्रहण है. इससे पहले 30 नवंबर को चंद्रग्रहण लगा था. इस सूर्यग्रहण का हमारी राशियों पर असर पड़ेगा या नहीं. अगर पड़ेगा तो क्या उपाय रहेंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी से.

6- फर्जी आधार कार्ड के साथ नेपाली नागरिकों का भारत में प्रवेश जारी, सो रहे अधिकारी

कोरोना काल में नेपाल में फर्जी तरीके से भारतीय आधार कार्ड बनाने वाला गैंग सक्रिय हो गया है. कुछ समय पूर्व ही चंपावत पुलिस को जानकारी मिली थी कि नेपाल के कंचनपुर जिले के महेंद्रनगर में कुछ लोग फर्जी तरीके से भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट चला रहे हैं.

7- ढाई साल की बेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को उम्रकैद

बेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को रुद्रपुर में जिला एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीपक अरोरा ने कोर्ट के समक्ष 8 गवाह पेश किए थे.

8- किसानों के समर्थन में संत समाज, कहा- कृषि कानून वापस न होने पर करेंगे कुंभ का बहिष्कार

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 18 दिनों से किसान का आंदोलन जारी है. वहीं, हरिद्वार के संत समाज ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. भारत युवा साधु समाज के संतो ने सिटी मजिस्ट्रेट को भारत सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारत साधु समाज के संतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानून को वापस लेना चाहिए. क्योंकि किसान हमारे देश का अन्नदाता है और हमें उन पर काला कानून लागू नहीं करना चाहिए.

9- हल्द्वानी के इन दो होनहारों ने सेना में अफसर बन किया क्षेत्र का नाम रोशन

शहर के दो लाल भी शनिवार को भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं. दोनों ने हल्द्वानी का नाम रोशन किया है. बमोरी निवासी आकाश खुल्बे ने सेना में अफसर बन अपने माता-पिता का सपना साकार किया है. आकाश खुल्बे की इस उपलब्धि से न सिर्फ माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा है बल्कि क्षेत्र में भी खुशी की लहर है.

10- शादी से लौट रहे बाइक सवार युवक को वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया. घटना के बाद से परिजन शोकाकुल हैं. बताया जा रहा है कि युवक एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था.

1- ICC ने महिला टी20 विश्व कप-2023 क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का ऐलान किया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप-2023 के क्वालीफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

2- हरीश रावत का बंशीधर पर तीखा प्रहार, बोले- 'बिना काम चुनाव जीतने की कला कोई आपसे सीखे'

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उपवास पर तंज कसा था. कहा था कि हरदा को उपवास की जगह प्रायश्चित करना चाहिए. इस पर हरीश रावत ने पटलवार किया है. कहा है कि बिना काम किए जीतना उन्हें बखूबी आता है, इसलिए रिटायरमेंट के बाद उन्हें नए विधायकों को भी इसी की ट्रेनिंग देनी चाहिए.

3- किसानों को समझाने और विपक्ष से निपटने की तैयारी में सरकार, इस प्लान पर काम करेगी बीजेपी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है. अभी किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन समस्या को कोई हल नहीं निकाला है. हालांकि, अब बीजेपी किसानों को कृषि कानूनों की खूबियां गिनाने के लिए जमीन स्तर पर जाकर उन्हें समझाएगी. इसी को लेकर रविवार को उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों के फायदे गिनाएं.

4- किसान आंदोलन का 18वां दिन, गतिरोध जारी, पंजाब के भाजपा नेताओं से मिले अमित शाह

किसान आंदोलन के सन्दर्भ में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा पंजाब की गृह मंत्री अमित शाह के साथ विशेष बैठक. कृषि मंत्री भी हुए शामिल.

5- कल होगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, कोरोना वैक्सीन को लेकर आएगी खुशखबरी

इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर यानि कल होगा. 15 दिन के भीतर लगने वाला ये दूसरा ग्रहण है. इससे पहले 30 नवंबर को चंद्रग्रहण लगा था. इस सूर्यग्रहण का हमारी राशियों पर असर पड़ेगा या नहीं. अगर पड़ेगा तो क्या उपाय रहेंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी से.

6- फर्जी आधार कार्ड के साथ नेपाली नागरिकों का भारत में प्रवेश जारी, सो रहे अधिकारी

कोरोना काल में नेपाल में फर्जी तरीके से भारतीय आधार कार्ड बनाने वाला गैंग सक्रिय हो गया है. कुछ समय पूर्व ही चंपावत पुलिस को जानकारी मिली थी कि नेपाल के कंचनपुर जिले के महेंद्रनगर में कुछ लोग फर्जी तरीके से भारतीय आधार कार्ड बनाने का रैकेट चला रहे हैं.

7- ढाई साल की बेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को उम्रकैद

बेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को रुद्रपुर में जिला एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीपक अरोरा ने कोर्ट के समक्ष 8 गवाह पेश किए थे.

8- किसानों के समर्थन में संत समाज, कहा- कृषि कानून वापस न होने पर करेंगे कुंभ का बहिष्कार

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 18 दिनों से किसान का आंदोलन जारी है. वहीं, हरिद्वार के संत समाज ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. भारत युवा साधु समाज के संतो ने सिटी मजिस्ट्रेट को भारत सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारत साधु समाज के संतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानून को वापस लेना चाहिए. क्योंकि किसान हमारे देश का अन्नदाता है और हमें उन पर काला कानून लागू नहीं करना चाहिए.

9- हल्द्वानी के इन दो होनहारों ने सेना में अफसर बन किया क्षेत्र का नाम रोशन

शहर के दो लाल भी शनिवार को भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं. दोनों ने हल्द्वानी का नाम रोशन किया है. बमोरी निवासी आकाश खुल्बे ने सेना में अफसर बन अपने माता-पिता का सपना साकार किया है. आकाश खुल्बे की इस उपलब्धि से न सिर्फ माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा है बल्कि क्षेत्र में भी खुशी की लहर है.

10- शादी से लौट रहे बाइक सवार युवक को वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया. घटना के बाद से परिजन शोकाकुल हैं. बताया जा रहा है कि युवक एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.