शाम 4 बजे तक की 10 बड़ी खबर....
- देशभर में कोरोना संक्रमण
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है और साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है. - विशाखापट्टनम में गैस रिसाव से 9 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस रिसाव होने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग से गैस रिसाव के कारण हजार से ज्यादा लोगों की बीमार होने की खबर है. - उत्तराखंड कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में किसी भी नए कोरोना मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 है. वहीं देशभर में संक्रमितों की संख्या 59,952 पहुंच गई हैं. जबकि, आज 481 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - मंत्री परिषद की बैठक आज
आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री परिषद की बैठक. बैठक में शराब पर लगने वाले कोविड-19 सेस को मंजूरी मिल सकती है. - ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर शिक्षक का 'कारनामा'
लॉकडाउन को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश तो दिए, लेकिन महाविद्यालयों में तमाम क्लासेस को ऑनलाइन चलाने के बजाय महाविद्यालयों के शिक्षक कुछ लिंक और नोट की फोटो भेजकर अपने काम से इतिश्री कर रहे हैं. - बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
डोईवाला में बुधवार की शाम को बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. गेहूं की फसल खेतों में कटी पड़ी है. बारिश और ओलों ने फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. किसानों को भारी नुकसान हुआ है. - अधर में लटका 75 हजार छात्रों का भविष्य
कोरोना महामारी के चलते सारे विद्यालय, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में श्रीनगर के केंद्रीय विश्वविद्यालय और उससे जुड़े महाविद्यालयों के 75 हजार छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. - शांतिकुंज प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप
शांतिकुंज प्रमुख के खिलाफ एक युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है. युवती का आरोप हैं कि 2010 में उसके साथ दुष्कर्म हुआ था. वहीं, इस मामले पर शांतिकुंज प्रमुख का बयान भी सामने आया है. - उत्तराखंडः जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम
उत्तराखंड में लॉकडाउन का असर तेल की कीमतों पर साफ देखा जा रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 72.54 और डीजल 63.16 रुपये प्रति लीटर है. - देहरादून मंडी में आज के भाव
लॉकडाउन के बीच देहरादून की मंडियों में फल और सब्जियों के दाम तकरीबन स्थिर हैं. राशन के दाम में मामूली बदलाव देखा जा रहा है.