1.हरिद्वार में अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीते देर रात अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. ब्लास्ट होने के बाद भी गैस पाइप लाइन में कई घंटे तक एलपीजी गैस लीकेज होती रही. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों को दी.
2.हल्द्वानी वन डिवीजन कार्यालय बनेंगे ई-ऑफिस, कार्य में आएगी तेजी
डिजिटल युग में अधिकतर काम अब ऑनलाइन किए जा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड वन विभाग और निगम अपने कार्यालयों को डिजिटल रूप से समृद्ध बनाने जा रहा है. इसी क्रम में कार्यालयों को ई-ऑफिस बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिससे कागज की खपत के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.
3.उत्तराखंड: नई आबकारी नीति से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति
मौजूदा भाजपा सरकार में तीसरी बार आबकारी नीति में बदलाव किया है. बहरहाल बीते साल में कोविड और लॉकडाउन से हुए नुकसान से उभरने की उम्मीद में व्यापारियों ने सरकार से उम्मीद लगाई हुई थी कि शायद कुछ राहत दी जाएगी. वहीं, शनिवार को कैबिनेट में संशोधित अबकारी नीति को मंजूरी मिल गई है, जिसमें कई नए बदलाव किए गए हैं.
4.जिला पंचायत संगठन ने की नियोजन समिति के चुनाव कराने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
उत्तरकाशी में पंचायत चुनाव के एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश में जिला नियोजन समिति के चुनाव नहीं हो पाए हैं. जिसको लेकर उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्यों की ओर से प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही नियोजन समिति के चुनाव नहीं होते हैं, तो एक फरवरी से प्रदेश सरकार के खिलाफ देहरादून में जिला पंचायत संगठन के सदस्य धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे.
5.नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार, कोर्ट ने सुनाई 15 साल की सजा
हल्द्वानी में पॉक्सो अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी पाए जाने पर युवक को 15 साल की कठोर सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने 20,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.
6.हल्द्वानी में पेयजल किल्लत की ये वजह आई सामने, अधिकारी बोले-जल्द किया जाएगा दूर
हल्द्वानी में पेयजल की समस्या जल संस्थान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. शहर के लिए उपलब्ध होने वाले पानी के लिए जल संस्थान ने 62 नलकूप और तीन फिल्टर प्लांट का उपयोग करता है. उसके बावजूद भी शहर में पेयजल की समस्या बनी रहती है.
7.कैबिनेट बैठक: आबकारी नीति को मंजूरी, 8 फरवरी से कक्षा 6 से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई. जहां राज्य में NDRF को मुख्यालय खोलने की मंजूरी दी गई वहीं साइबर क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान फॉर काउंटरिंग साइबर क्राइम को प्रदेश में लागू कर दिया गया है.
8.मामूली कहासुनी में पति ने खुद को लगाई आग, बचाव करने पर पत्नी भी झुलसी
खटीमा के अंजनिया गांव में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिस पर गुस्से में आकर पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली. पति को बचाने के प्रयास में पत्नी भी आग में झुलस गई.
9.रुद्रपुर: पोस्टमॉर्टम हाउस के पास मृत मिला कौवा, कारणों की जांच में जुटा वन विभाग
रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस के मैदान में एक मृत कौवा मिलने से हड़कंप मच गया. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पशु चिकित्सक व वन विभाग की टीम द्वारा कौवे का परीक्षण कर उसे कब्जे में ले लिया. हालांकि वन विभाग और पशुचिकित्सक कौवे की मौत का कारण ठंड बता रहे हैं. वहीं, वन विभाग की टीम द्वारा कौवे को दफना दिया गया है.
10.समस्याओं को लेकर बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे लोग, मौके पर किया निस्तारण
उधम सिंह नगर जिला प्रशासन द्वारा किच्छा विधानसभा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं का पंजीकरण कराया. जिसमें अधिकांश मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया. साथ ही शिविर में 45 महिला सहायता समूहों को एक एक लाख का ऋण भी वितरित किया गया. इस दौरान किच्छा विधायक राजेश शुक्ला सहित जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.