- उत्तराखंड: 3124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,124 हो गई है. वहीं, अब तक 2,552 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
- GOOD NEWS: रुद्रप्रयाग ने कोरोना से जीती जंग, उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बना
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सोमवार को उत्तराखंड से एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश का रुद्रप्रयाग जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है. इसी के साथ रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है. यहां कोरोना मरीजों की 100 प्रतिशत रिकवरी हुई है. जिले में कोरोना के कुल 66 मामले सामने आए थे. कोटेश्वर अस्पताल में भर्ती कोरोना के आखिर पांच मरीज भी सोमवार को स्वस्थ होकर घर चले गए.
- गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय, गलती पर नपेंगे DSO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिम्मेदारी तय कर दी है. इस मामले में योजना के तहत कोई भी गलती पाए जाने पर डीएसओ को जिम्मेदार माना जाएगा. सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये.
- तेज रफ्तार दौड़ रहा था काफिला, एक शख्स ने दिखाया हाथ और रुक गये मंत्री जी
एक तरफ जहां नेता मंत्री आम जनता से मिलने से कतराते हैं वहीं, हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक नई तस्वीर पेश की है. हुआ कुछ यूं कि, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का काफिला देहरादून की तरफ से जा रहा था. इसी दौरान हाईवे पर टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी के काफिले को रुकने का इशारा किया. बस फिर क्या हरक सिंह रावत ने अपना काफिला रुकवाया और ड्राइवरों की समस्याओं को सुना.
- हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर
उत्तराखंड की राजनीति में पूर्व सीएम हरीश रावत की सक्रियता इनदिनों चर्चाओं में है. हालांकि हरदा का आंदोलन सत्ता विरोधी है, लेकिन इन कार्यक्रमों को कांग्रेस के लिए ही चुनौती माना जा रहा है. भाजपा भी हरदा की सक्रियता को इसी रूप में देख रही है.
- पर्यटकों के लिए खुला उत्तराखंड बॉर्डर, नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाओ और घूमो मसूरी-ऋषिकेश
जिला प्रशासन देहरादून ने बाहरी प्रदेश के पर्यटकों को मसूरी और ऋषिकेश में घूमने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसके लिए पर्यटकों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बाहरी प्रदेश से जो भी पर्यटक मसूरी और ऋषिकेश में घूमना चाहता है, उसे पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह इन जगहों में घूमने के काबिल होगा.
- न्याय देवता गोल्ज्यू मंदिर में हुआ ट्रस्ट का गठन, नाराज पुजारियों को मानने में जुटा प्रशासन
प्रसिद्ध न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार प्रबंधन समिति यानि ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है. जिसमें जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ट्रस्ट का अध्यक्ष, जबकि एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. गोल्ज्यू मंदिर में ट्रस्ट बनाये जाने का कई लोग स्वागत कर रहे हैं तो वहीं इसे लेकर पुजारियों में असंतोष देखने को मिल रहा है.
- आफत बनी बारिश, गदेरे की भेट चढ़ा यमुनोत्री हाईवे, धाम का संपर्क कटा
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रविवार देर रात हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया है. उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी में राणाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच बरसाती गदेरे के तेज बहाव में यमुनोत्री हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया. जिस कारण कई गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारियों का कहना है कि अभी हाईवे खुलने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है.
- उत्तराखंड के युवाओं का स्किल बढ़ाएगा हैस्को
उत्तराखंड वापस आए प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए देहरादून स्थित हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संस्था (हैस्को) सहित अन्य सामाजिक संगठन मिलकर एक नया प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं. जिससे प्रदेश के युवाओं को न सिर्फ रोजगार से जोड़ा जाएगा, बल्कि स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
- बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में जुबिन नौटियाल बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, दो गाने हुए शूट
अपनी खूबसूरत आवाज के दम पर अलग पहचान बनाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने गायक और उत्तराखंड के बेटे जुबिन नौटियाल अब जल्द ही हॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. बता दें कि जुबिन ने हाल ही में हॉलीवुड मूवी 'इनिशिएटिव' के दो गीतों को अपनी आवाज़ दी है, इनमें एक गाने को हिंदी भाषा में भी डब किया जाएगा. वहीं दोनों ही गानों की शूटिंग जून महीने के अंतिम सप्ताह में देहरादून, मसूरी की अलग-अलग लोकेशन में हो चुकी है, जिसमें आप जुबिन को भी अभिनय करते देख सकेंगे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सोमवार को उत्तराखंड से एक अच्छी खबर आई है. रुद्रप्रयाग जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है. इसी के साथ रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- उत्तराखंड: 3124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,124 हो गई है. वहीं, अब तक 2,552 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
- GOOD NEWS: रुद्रप्रयाग ने कोरोना से जीती जंग, उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बना
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सोमवार को उत्तराखंड से एक अच्छी खबर आई है. प्रदेश का रुद्रप्रयाग जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है. इसी के साथ रुद्रप्रयाग उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है. यहां कोरोना मरीजों की 100 प्रतिशत रिकवरी हुई है. जिले में कोरोना के कुल 66 मामले सामने आए थे. कोटेश्वर अस्पताल में भर्ती कोरोना के आखिर पांच मरीज भी सोमवार को स्वस्थ होकर घर चले गए.
- गरीब कल्याण अन्न योजना में गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय, गलती पर नपेंगे DSO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिम्मेदारी तय कर दी है. इस मामले में योजना के तहत कोई भी गलती पाए जाने पर डीएसओ को जिम्मेदार माना जाएगा. सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये.
- तेज रफ्तार दौड़ रहा था काफिला, एक शख्स ने दिखाया हाथ और रुक गये मंत्री जी
एक तरफ जहां नेता मंत्री आम जनता से मिलने से कतराते हैं वहीं, हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने एक नई तस्वीर पेश की है. हुआ कुछ यूं कि, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का काफिला देहरादून की तरफ से जा रहा था. इसी दौरान हाईवे पर टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी के काफिले को रुकने का इशारा किया. बस फिर क्या हरक सिंह रावत ने अपना काफिला रुकवाया और ड्राइवरों की समस्याओं को सुना.
- हरदा की सक्रियता पर बीजेपी कस रही तंज, कांग्रेसी बोले- रावत ही दे सकते हैं टक्कर
उत्तराखंड की राजनीति में पूर्व सीएम हरीश रावत की सक्रियता इनदिनों चर्चाओं में है. हालांकि हरदा का आंदोलन सत्ता विरोधी है, लेकिन इन कार्यक्रमों को कांग्रेस के लिए ही चुनौती माना जा रहा है. भाजपा भी हरदा की सक्रियता को इसी रूप में देख रही है.
- पर्यटकों के लिए खुला उत्तराखंड बॉर्डर, नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाओ और घूमो मसूरी-ऋषिकेश
जिला प्रशासन देहरादून ने बाहरी प्रदेश के पर्यटकों को मसूरी और ऋषिकेश में घूमने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसके लिए पर्यटकों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. बाहरी प्रदेश से जो भी पर्यटक मसूरी और ऋषिकेश में घूमना चाहता है, उसे पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह इन जगहों में घूमने के काबिल होगा.
- न्याय देवता गोल्ज्यू मंदिर में हुआ ट्रस्ट का गठन, नाराज पुजारियों को मानने में जुटा प्रशासन
प्रसिद्ध न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार प्रबंधन समिति यानि ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है. जिसमें जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ट्रस्ट का अध्यक्ष, जबकि एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. गोल्ज्यू मंदिर में ट्रस्ट बनाये जाने का कई लोग स्वागत कर रहे हैं तो वहीं इसे लेकर पुजारियों में असंतोष देखने को मिल रहा है.
- आफत बनी बारिश, गदेरे की भेट चढ़ा यमुनोत्री हाईवे, धाम का संपर्क कटा
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रविवार देर रात हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. नेशनल हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया है. उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी में राणाचट्टी और हनुमानचट्टी के बीच बरसाती गदेरे के तेज बहाव में यमुनोत्री हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया. जिस कारण कई गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारियों का कहना है कि अभी हाईवे खुलने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है.
- उत्तराखंड के युवाओं का स्किल बढ़ाएगा हैस्को
उत्तराखंड वापस आए प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए देहरादून स्थित हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संस्था (हैस्को) सहित अन्य सामाजिक संगठन मिलकर एक नया प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं. जिससे प्रदेश के युवाओं को न सिर्फ रोजगार से जोड़ा जाएगा, बल्कि स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
- बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में जुबिन नौटियाल बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, दो गाने हुए शूट
अपनी खूबसूरत आवाज के दम पर अलग पहचान बनाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने गायक और उत्तराखंड के बेटे जुबिन नौटियाल अब जल्द ही हॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. बता दें कि जुबिन ने हाल ही में हॉलीवुड मूवी 'इनिशिएटिव' के दो गीतों को अपनी आवाज़ दी है, इनमें एक गाने को हिंदी भाषा में भी डब किया जाएगा. वहीं दोनों ही गानों की शूटिंग जून महीने के अंतिम सप्ताह में देहरादून, मसूरी की अलग-अलग लोकेशन में हो चुकी है, जिसमें आप जुबिन को भी अभिनय करते देख सकेंगे.