- 1 अगस्त से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
भारत में कोरोना वायरस को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई हैं. बीते कुछ दिनों में केंद्र की ओर से चरणबद्ध रियायत भी दी जा रही है. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनमें 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.
- उत्तराखंड में कोरोना: 6,866 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 279 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 279 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,866 पहुंच चुका है. वहीं, अब तक 3,811 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 38 प्रवासी भी शामिल हैं.
- CM त्रिवेंद्र से मिले हरीश रावत, पिथौरागढ़ में राहत-बचाव कार्यों पर चर्चा
देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त इलाकों में हो रहे राहत कार्यों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने हरीश रावत से कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत किया गया है.
- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: 27 प्रस्तावों पर बनी सहमति, NIT के अस्थाई कैंपस के लिए दी गई जमीन
बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई है. बैठक में 30 प्रस्ताव रखे गए. इनमें से 27 प्रस्ताव पास हो गए. 27 में से एक प्रस्ताव पर कमेटी बनाई गई. जबकि तीन प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनी पाई. बता दें कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार के कार्यकाल में मंत्रिमंडल की ये आखिर बैठक थी.
- उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में गौरव, इंटर में ब्यूटी बनीं टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटरमीडिएट के 95,645 छात्र पास हुए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत रहा. हाई स्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिज्ञासा 97.80 अंकों के साथ हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रही हैं. इंटर की परीक्षा में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. ऊधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
- बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है.
- पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी
भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ के बंगापानी और मुनस्यारी तहसील से भूस्खलन की डरावने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तेज बारिश के बाद बंगापानी तहसील के जारा जिबली में पूरा पहाड़ भरभराकर गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, दूसरा मुनस्यारी-धापा रोड का सामने आया है. जहां लैंडस्लाइड जोन को पार कर रहा शख्स भूस्खलन की चपेट में बाल-बाल आने से बचा.
- उत्तराखंड में नई हेली सेवा शुरू, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और CM ने किया शुभारंभ
उत्तराखंड में हवाई मार्ग के लिहाज से आज का दिन बेहद खास रहा. दरअसल, आज राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से श्रीनगर, नई टिहरी और गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका शुभारंभ किया.
- राम मंदिर भूमिपूजन पर हरकी पैड़ी पर 'दिवाली', ब्रह्मकुंड पर भव्य दीपोत्सव
राम मंदिर निर्माण का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. अयोध्या सहित देवभूमि उत्तराखंड में त्रेतायुग जैसा माहौल बनता नजर आ रहा है. राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे और नींव की पहली ईंट रखेंगे. हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उस दिन पूरे घाट दीपोत्सव के जरिए जगमग होंगे.
- उत्तराखंड: जुलाई में अब तक 473mm बारिश दर्ज, अगस्त में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. प्रदेश में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगस्त में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी. जहां अभी तक कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी बारिश देखने को मिल रहा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनमें 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है. वहीं, पिथौरागढ़ में चल रहे राहत-बचाव कार्यों को लेकर हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
उत्तराखंड की बड़ी खबरें
- 1 अगस्त से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
भारत में कोरोना वायरस को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई हैं. बीते कुछ दिनों में केंद्र की ओर से चरणबद्ध रियायत भी दी जा रही है. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनमें 1 अगस्त से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है.
- उत्तराखंड में कोरोना: 6,866 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 279 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 279 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,866 पहुंच चुका है. वहीं, अब तक 3,811 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 38 प्रवासी भी शामिल हैं.
- CM त्रिवेंद्र से मिले हरीश रावत, पिथौरागढ़ में राहत-बचाव कार्यों पर चर्चा
देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त इलाकों में हो रहे राहत कार्यों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने हरीश रावत से कहा कि राज्य में आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत किया गया है.
- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: 27 प्रस्तावों पर बनी सहमति, NIT के अस्थाई कैंपस के लिए दी गई जमीन
बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई है. बैठक में 30 प्रस्ताव रखे गए. इनमें से 27 प्रस्ताव पास हो गए. 27 में से एक प्रस्ताव पर कमेटी बनाई गई. जबकि तीन प्रस्तावों पर सहमति नहीं बनी पाई. बता दें कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार के कार्यकाल में मंत्रिमंडल की ये आखिर बैठक थी.
- उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में गौरव, इंटर में ब्यूटी बनीं टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटरमीडिएट के 95,645 छात्र पास हुए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत रहा. हाई स्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिज्ञासा 97.80 अंकों के साथ हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रही हैं. इंटर की परीक्षा में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. ऊधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
- बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है.
- पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी
भारी बारिश के बाद पिथौरागढ़ के बंगापानी और मुनस्यारी तहसील से भूस्खलन की डरावने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तेज बारिश के बाद बंगापानी तहसील के जारा जिबली में पूरा पहाड़ भरभराकर गिर गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, दूसरा मुनस्यारी-धापा रोड का सामने आया है. जहां लैंडस्लाइड जोन को पार कर रहा शख्स भूस्खलन की चपेट में बाल-बाल आने से बचा.
- उत्तराखंड में नई हेली सेवा शुरू, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और CM ने किया शुभारंभ
उत्तराखंड में हवाई मार्ग के लिहाज से आज का दिन बेहद खास रहा. दरअसल, आज राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से श्रीनगर, नई टिहरी और गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका शुभारंभ किया.
- राम मंदिर भूमिपूजन पर हरकी पैड़ी पर 'दिवाली', ब्रह्मकुंड पर भव्य दीपोत्सव
राम मंदिर निर्माण का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. अयोध्या सहित देवभूमि उत्तराखंड में त्रेतायुग जैसा माहौल बनता नजर आ रहा है. राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे और नींव की पहली ईंट रखेंगे. हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उस दिन पूरे घाट दीपोत्सव के जरिए जगमग होंगे.
- उत्तराखंड: जुलाई में अब तक 473mm बारिश दर्ज, अगस्त में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. प्रदेश में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगस्त में मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी. जहां अभी तक कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी बारिश देखने को मिल रहा है.