ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:30 AM IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,831 पहुंच चुका है. वहीं भारत बायोटेक ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है. जल्द ही इसका ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

dehradun news
सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

1. भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने सोमवार को घोषणा की कि उसने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए भारत के पहले वैक्सीन कैंडिडेट, कोवैक्सीन (COVAXIN ™) को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है. उन्होंने बताया कि अगले महीने से इसका ह्यूमन ट्रायल भी शुरू किया जाएगा.

2. सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के एप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे एप भी शामिल हैं.

3. पीएम मोदी आज शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश से मुखातिब होंगे. वह आज शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अनलॉक 2.0 और देश के मौजूदा हालात पर अपने विचार रखेंगे. चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को लेकर लोगों में और उत्सुकता है.

4. विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम की सिनार फार्मा कंपनी में केमिकल गैस का रिसाव होने की खबर आई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. बता दें जिलाधिकारी विनय चंद सीपी मीना ने घटनास्थल का दौरा किया. गौर हो कि इससे पहले विशाखापत्तनम स्थित पॉलिमर संयंत्र में गैस रिसाव की घटना हुई थी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तकरीबन दो हजार लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आईं थी.

5. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तराखंड में लॉकडाउन का असर तेल की कीमतों पर साफ देखा जा सकता है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां बीते दिन पेट्रोल के दाम 81.56 और डीजल 72.70 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज देहरादून में पेट्रोल के दाम 81.70 और डीजल 72.96 रुपए प्रति लीटर है.

6. बीजेपी की आज चार वर्चुअल रैलियां, डॉ. निशंक और अजय भट्ट करेंगे संबोधित

उत्तराखंड में भाजपा लगातार रैलियों के माध्यम से प्रदेश के लोगों को संबोधित कर रही है. इसी कड़ी में आज भी भारतीय जनता पार्टी ने चार रैलियों का आयोजन किया है. उत्तराखंड में भाजपा 30 जून यानी आज चार वर्चुअल रैलियां आयोजित करने जा रही है. इसमें से एक रैली को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी सम्बोधित करेंगे. उत्तराखंड भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को सुबह 10 बजे नानकमत्ता में सांसद अजय टम्टा और दिन में 12 बजे लक्सर में सांसद अजय भट्ट रैलियों को सम्बोधित करेंगे.

7. जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. बीते रोज भी खुलचोहर (Khulchohar) में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

8. केंद्र ने अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन जारी की

केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक, देशभर के स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. आवश्यक गतिविधियों और कुछ अन्य को इससे छूट दी गई है.

9. डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को कोविड-19 के उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में शामिल कर लिया है. इस स्टेरॉयड का इस्तेमाल पहले सूजन कम करने वाले और प्रतिरक्षा क्षमता को कम करने जैसे इसके प्रभावों के कारण अनेक स्थितियों में किया जाता रहा है. पढे़ं पूरी खबर..

10. उत्तराखंडः एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, जानिए यात्रा के नियम

त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा को मंजूरी दे दी है. कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में रहने वाले किसी भी शख्स की चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी श्रद्धालु को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की इजाजत नहीं रहेगी. मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को हाथ धोना अनिवार्य किया गया है.

सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

1. भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल

अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने सोमवार को घोषणा की कि उसने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए भारत के पहले वैक्सीन कैंडिडेट, कोवैक्सीन (COVAXIN ™) को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है. उन्होंने बताया कि अगले महीने से इसका ह्यूमन ट्रायल भी शुरू किया जाएगा.

2. सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के एप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे एप भी शामिल हैं.

3. पीएम मोदी आज शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश से मुखातिब होंगे. वह आज शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अनलॉक 2.0 और देश के मौजूदा हालात पर अपने विचार रखेंगे. चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को लेकर लोगों में और उत्सुकता है.

4. विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम की सिनार फार्मा कंपनी में केमिकल गैस का रिसाव होने की खबर आई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. बता दें जिलाधिकारी विनय चंद सीपी मीना ने घटनास्थल का दौरा किया. गौर हो कि इससे पहले विशाखापत्तनम स्थित पॉलिमर संयंत्र में गैस रिसाव की घटना हुई थी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तकरीबन दो हजार लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आईं थी.

5. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तराखंड में लॉकडाउन का असर तेल की कीमतों पर साफ देखा जा सकता है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां बीते दिन पेट्रोल के दाम 81.56 और डीजल 72.70 रुपए प्रति लीटर था. वहीं, आज देहरादून में पेट्रोल के दाम 81.70 और डीजल 72.96 रुपए प्रति लीटर है.

6. बीजेपी की आज चार वर्चुअल रैलियां, डॉ. निशंक और अजय भट्ट करेंगे संबोधित

उत्तराखंड में भाजपा लगातार रैलियों के माध्यम से प्रदेश के लोगों को संबोधित कर रही है. इसी कड़ी में आज भी भारतीय जनता पार्टी ने चार रैलियों का आयोजन किया है. उत्तराखंड में भाजपा 30 जून यानी आज चार वर्चुअल रैलियां आयोजित करने जा रही है. इसमें से एक रैली को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी सम्बोधित करेंगे. उत्तराखंड भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को सुबह 10 बजे नानकमत्ता में सांसद अजय टम्टा और दिन में 12 बजे लक्सर में सांसद अजय भट्ट रैलियों को सम्बोधित करेंगे.

7. जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकियों का सफाया, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए है. सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. बीते रोज भी खुलचोहर (Khulchohar) में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

8. केंद्र ने अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन जारी की

केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक, देशभर के स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. आवश्यक गतिविधियों और कुछ अन्य को इससे छूट दी गई है.

9. डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को कोविड-19 के उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में शामिल कर लिया है. इस स्टेरॉयड का इस्तेमाल पहले सूजन कम करने वाले और प्रतिरक्षा क्षमता को कम करने जैसे इसके प्रभावों के कारण अनेक स्थितियों में किया जाता रहा है. पढे़ं पूरी खबर..

10. उत्तराखंडः एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, जानिए यात्रा के नियम

त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा को मंजूरी दे दी है. कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में रहने वाले किसी भी शख्स की चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी श्रद्धालु को मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की इजाजत नहीं रहेगी. मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को हाथ धोना अनिवार्य किया गया है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.