- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1759 पहुंची, आज मिले 35 केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 35 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,759 पहुंच चुका है. जबकि, 1023 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं
- राज्यपाल ने दी महामारी रोग अधिनियम अध्यादेश संशोधन को मंजूरी, उत्तराखंड बना तीसरा राज्य
केरल और ओडिशा के बाद अब महामारी रोग अधिनियम अध्यादेश 1897 में संशोधन करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन गया है. जिसको राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड राज्य संशोधन अध्यादेश (ऑर्डिनेंस) को मंजूरी दी.
- भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान, कहा- स्थिति नियंत्रण में है
सेना प्रमुख ने आईएमए की पासिंग आउट परेड के समापन पर कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ सीमा पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है.
- देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स अफसर बन गए. इनमें 333 भारतीय कैडेट्स और मित्र देशों के 90 कैडेट्स अफसर बने. आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स अफसर बने हैं. उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट्स सेना में अफसर बने. दूसरे नंबर पर 39 कैडेट्स के साथ हरियाणा रहा.
- IMA पासिंग आउट परेड: इस बार अलग अंदाज में अफसर बने 423 जेंटलमैन कैडेट्स
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के 88 साल के गौरवपूर्ण इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है. कोरोना संकट के बीच आईएमए के इतिहास में कई परंपराओं को तोड़ा गया है जबकि कुछ नई परंपराओं को अपनाया भी गया है. पहली बार ऐसा हुआ है जब आईएमए की पासिंग आउट परेड सिर्फ रस्म अदायगी तक सीमित रही. पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के परिजनों को निमंत्रण नहीं दिया गया. आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुये. इसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स अफसर बने हैं.
- कोरोना के साए में पासिंग आउट परेड हुई संपन्न, सालों पुरानी पुष्प वर्षा की परंपरा टूटी
वैश्विक महामारी कोरोना के साए में इस बार भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में विगत वर्षों की तुलना में बिल्कुल जुदा रूप में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. पासिंग आउट परेड के दौरान सालों से चली आ रही पुष्प वर्षा की परंपरा इस बार टूट गई. वहीं, पासिंग आउट परेड संपन्न होते ही भारतीय सेना को 333 नए अफसर मिले.
- वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने सजाये नए अफसरों के कंधों पर स्टार, निभाई अभिभावक की भूमिका
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. इस बार पासिंग आउट परेड में जीसी के कंधों पर उनके अभिभावक स्टार नहीं लगा पाये. कोरोना संक्रमण के कारण जीसी के अभिभावक इस महत्वपूर्ण मौके पर शामिल नहीं हो सके. ऐसे में इस बार पास आउट होने वाले जीसी के कंधों पर IMA एकेडमी के सीनियर अधिकारी और खास तौर पर इस बार परेड के मुख्य अतिथि रहे थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने खुद स्टार लगाकर गौरव का अनुभव करवाया.
- युवा सैन्य अफसर ने ETV BHARAT को कहा 'THANK YOU', पाकिस्तान बॉर्डर पर जताई तैनाती की इच्छा
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद 333 नये सैन्य अधिकारियों को भारतीय सेना में तैनाती दे दी गयी है. नये सैन्य अधिकारियों ने परिजनों की गैर मौजूदगी में कैडेट्स ने अफसर बनने तक का सफर 'प्रथम पग' के साथ पूरा कर किया. इस दौरान सेना के ये नये सूरमा कहीं से भी मायूस नजर नहीं आये. देश सेवा और नई जिम्मेदारियों को नई चुनौतियों के साथ अपने मजबूत कंधों पर उठाने का जज्बा लिये हर अफसर लालयित दिखा. वहीं, पासिंग आउट परेड की लाइव कवरेज के दौरान इन नये सैन्य अधिकारियों ने ईटीवी भारत को थैंक यू भी कहा.
- IMA POP 2020: सेना के नये शूरवीरों के उत्साह में नहीं आई कोई कमी, कोरोना संकट में काबिले तारीफ है इनका संदेश
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का असर इस बार IMA पासिंग आउट परेड पर भी साफतौर से देखा गया. IMA पासिंग आउट परेड इस बार बेहद ही सादगी में संपन्न हुई. इस बार की परेड में सैन्य अफसर बनने वाले कैडेट्स के परिजन शामिल नहीं हो पाये. बावजूद सेना के इन नये शूरवीरों का उत्साह कम नहीं हुआ. लेफ्टिनेंट बनने वाले नए सैन्य अफसरों ने जमकर अपनी खुशी का इजहार किया. भविष्य के नये योद्धा के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए इन सभी ने जो संदेश दिया वो इस संकटकाल में काबिले तारीफ है.
- उत्तराखंड में कोरोना का 'कोहराम', सचिवालय के काम में कई बदलाव
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हमारे जीवनशैली में कई बदलाव हुए हैं. कोरोना से बचाव के लिए ये परिवर्तन महज विकल्प ही नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं. ऐसे में उत्तराखंड सचिवालय जहां से पूरे प्रदेश पर नजर रखी जाती है. इन हालात में सचिवालय में क्या कुछ बदलाव हुए हैं, जानिए हमारी इस रिपोर्ट में..
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 1759 पहुंच गई है. जबकि, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने महामारी रोग अधिनियम अध्यादेश संशोधन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही इस अधिनियम में संशोधन करने वाला उत्तराखंड तीसरा राज्य बन गया है. वहीं, इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में आज पासिंग आउट परेड में सेना को 333 जांबाज अफसर मिले. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1759 पहुंची, आज मिले 35 केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 35 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,759 पहुंच चुका है. जबकि, 1023 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं
- राज्यपाल ने दी महामारी रोग अधिनियम अध्यादेश संशोधन को मंजूरी, उत्तराखंड बना तीसरा राज्य
केरल और ओडिशा के बाद अब महामारी रोग अधिनियम अध्यादेश 1897 में संशोधन करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन गया है. जिसको राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड राज्य संशोधन अध्यादेश (ऑर्डिनेंस) को मंजूरी दी.
- भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान, कहा- स्थिति नियंत्रण में है
सेना प्रमुख ने आईएमए की पासिंग आउट परेड के समापन पर कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ सीमा पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है.
- देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स अफसर बन गए. इनमें 333 भारतीय कैडेट्स और मित्र देशों के 90 कैडेट्स अफसर बने. आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स अफसर बने हैं. उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट्स सेना में अफसर बने. दूसरे नंबर पर 39 कैडेट्स के साथ हरियाणा रहा.
- IMA पासिंग आउट परेड: इस बार अलग अंदाज में अफसर बने 423 जेंटलमैन कैडेट्स
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) के 88 साल के गौरवपूर्ण इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है. कोरोना संकट के बीच आईएमए के इतिहास में कई परंपराओं को तोड़ा गया है जबकि कुछ नई परंपराओं को अपनाया भी गया है. पहली बार ऐसा हुआ है जब आईएमए की पासिंग आउट परेड सिर्फ रस्म अदायगी तक सीमित रही. पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के परिजनों को निमंत्रण नहीं दिया गया. आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुये. इसमें 333 भारतीय कैडेट्स और 90 विदेशी कैडेट्स अफसर बने हैं.
- कोरोना के साए में पासिंग आउट परेड हुई संपन्न, सालों पुरानी पुष्प वर्षा की परंपरा टूटी
वैश्विक महामारी कोरोना के साए में इस बार भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में विगत वर्षों की तुलना में बिल्कुल जुदा रूप में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. पासिंग आउट परेड के दौरान सालों से चली आ रही पुष्प वर्षा की परंपरा इस बार टूट गई. वहीं, पासिंग आउट परेड संपन्न होते ही भारतीय सेना को 333 नए अफसर मिले.
- वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने सजाये नए अफसरों के कंधों पर स्टार, निभाई अभिभावक की भूमिका
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. इस बार पासिंग आउट परेड में जीसी के कंधों पर उनके अभिभावक स्टार नहीं लगा पाये. कोरोना संक्रमण के कारण जीसी के अभिभावक इस महत्वपूर्ण मौके पर शामिल नहीं हो सके. ऐसे में इस बार पास आउट होने वाले जीसी के कंधों पर IMA एकेडमी के सीनियर अधिकारी और खास तौर पर इस बार परेड के मुख्य अतिथि रहे थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने खुद स्टार लगाकर गौरव का अनुभव करवाया.
- युवा सैन्य अफसर ने ETV BHARAT को कहा 'THANK YOU', पाकिस्तान बॉर्डर पर जताई तैनाती की इच्छा
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद 333 नये सैन्य अधिकारियों को भारतीय सेना में तैनाती दे दी गयी है. नये सैन्य अधिकारियों ने परिजनों की गैर मौजूदगी में कैडेट्स ने अफसर बनने तक का सफर 'प्रथम पग' के साथ पूरा कर किया. इस दौरान सेना के ये नये सूरमा कहीं से भी मायूस नजर नहीं आये. देश सेवा और नई जिम्मेदारियों को नई चुनौतियों के साथ अपने मजबूत कंधों पर उठाने का जज्बा लिये हर अफसर लालयित दिखा. वहीं, पासिंग आउट परेड की लाइव कवरेज के दौरान इन नये सैन्य अधिकारियों ने ईटीवी भारत को थैंक यू भी कहा.
- IMA POP 2020: सेना के नये शूरवीरों के उत्साह में नहीं आई कोई कमी, कोरोना संकट में काबिले तारीफ है इनका संदेश
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का असर इस बार IMA पासिंग आउट परेड पर भी साफतौर से देखा गया. IMA पासिंग आउट परेड इस बार बेहद ही सादगी में संपन्न हुई. इस बार की परेड में सैन्य अफसर बनने वाले कैडेट्स के परिजन शामिल नहीं हो पाये. बावजूद सेना के इन नये शूरवीरों का उत्साह कम नहीं हुआ. लेफ्टिनेंट बनने वाले नए सैन्य अफसरों ने जमकर अपनी खुशी का इजहार किया. भविष्य के नये योद्धा के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए इन सभी ने जो संदेश दिया वो इस संकटकाल में काबिले तारीफ है.
- उत्तराखंड में कोरोना का 'कोहराम', सचिवालय के काम में कई बदलाव
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हमारे जीवनशैली में कई बदलाव हुए हैं. कोरोना से बचाव के लिए ये परिवर्तन महज विकल्प ही नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं. ऐसे में उत्तराखंड सचिवालय जहां से पूरे प्रदेश पर नजर रखी जाती है. इन हालात में सचिवालय में क्या कुछ बदलाव हुए हैं, जानिए हमारी इस रिपोर्ट में..