सुबह 11 बजे तक 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: कोरोना की बढ़ती रफ्तार, आंकड़ा 3 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,048 पहुंच चुका है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 498 है. 42 मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. - पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 22,771 नए मामले, 442 लोगों की मौत
भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 22,771 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6.48 लाख के पार चली गई. साथ ही बीते 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 18655 हो गई है. - अनलॉक 2.0 में उत्तराखंड आने वालों के लिए नई गाइडलाइंस जारी. जानिए क्या हैं नियम
अनलॉक 2.0 में अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. ऐसे में उत्तराखंड आने से पहले आप भी जान लें क्या हैं नए नियम कायदे. - श्रीनगर: बोल्डर गिरने से NH 58 बाधित, तीन धारा पर लगा जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तीन धारा के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी रास्ता खुलवाने में जुटे हुए हैं. - ऋषिकेश से श्रीनगर का सफर नौ किलोमीटर हुआ कम, जानिए कैसे
चारधाम सड़क परियोजना ने ऋषिकेश से श्रीनगर तक नौ किलोमीटर की दूरी कम कर दी है. दरअसल सड़क में मोड़, पुलों और पहाड़ियों पर फिलिंग से ये संभव हो पाया. - विकास कार्यों में लापरवाही पर भड़के मदन कौशिक, अधिकारियों को लगाई फटकार
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, विकास कार्यों में हो रही लापरवाही को लेकर मंत्री अधिकारियों पर भड़क गए और सभी विकास कार्यों को 10 दिन के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. - रामनगर में युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मातम
रामनगर में युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. उसके बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. - देहरादून: तीन और इलाके कंटेनमेंट जोन से हुए मुक्त
देहरादून जिले में तीन और क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है. पहला स्माइली बुक डिपो वाली गली, दूसरा साईं लोक लेन-2 थाना बसंत और तीसरा नगर निगम ऋषिकेश में गली नंबर-4 भागीरथीपुरम चोपड़ा फार्म श्यामपुर क्षेत्र शामिल हैं. - CORONA: नैनीताल में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
नैनीताल जनपद में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल में 139 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 11 मरीजों की हालत गंभीर है. - काशीपुर में तीन महिलाओं समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव
काशीपुर में शुक्रवार शाम तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को इलाज के लिए रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया है.