ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11am

ऋषिकेश में मेडिकल कराने के बाद ही अब बुजुर्ग चारधाम यात्रा में आगे जा पाएंगे. केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में हुआ तीन गुना इजाफा. चंपावत उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची.दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट में पहुंचे सतपाल महाराज.

top-ten-news-of-uttarakhand-at-11-am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11am
author img

By

Published : May 11, 2022, 11:06 AM IST

1. ऋषिकेश में मेडिकल कराने के बाद ही चारधाम यात्रा में आगे जाएंगे बुजुर्ग

चारधाम में बीमारियों के कारण लगातार तीर्थ यात्रियों की मौत हो रही है. 9 दिनों के अंदर 22 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा मार्ग पर दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है. वहीं, चारधाम को लेकर सरकार ने जो तैयारियां की हैं, उन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग अब हरकत में आये हैं. यही कारण है कि अब ऋषिकेश के बीटीसी कैंपस में पहले बुर्जुग तीर्थयात्रियों की मेडिकल जांच की जाएगी. उसके बाद उन्हें आगे यात्रा पर भेजा जाएगा.

2.चंपावत उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने मंगलवार शाम 40 स्टार प्रचारकों की सूची (BJP released list of 40 star campaigners) जारी की है. ये सभी 40 स्टार प्रचारक पार्टी की रीति-नीतियों से लेकर राज्य और केंद्र सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

3. दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट में पहुंचे सतपाल महाराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों दुबई में हैं. सतपाल महाराज ने दुबई (Satpal Maharaj in Dubai) में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में शिरकत(Satpal Maharaj at the Arabian Travel Market Program) की. इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखंड को अपार प्राकृतिक सुंदरता का उपहार मिला है, जो सदियों से देश-दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐतिहासिक महत्व के कई पर्यटक स्थलों को खोल रही है. इनमें से गर्तांग गली की सीढ़ियों को पहले ही खोला जा चुका है.

4. केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में हुआ तीन गुना इजाफा

विश्व विख्यात ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार (Kedarnath Yatra) के दर्शनों के लिये आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. 2019 की तुलना में यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में तीन गुना (Number of passengers increased in Kedarnath Dham) बढ़ गई है. लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या ने प्रशासन के सामने भी कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. ऐसे में प्रशासन ने अब केदारनाथ में रहने-खाने के साथ ही अतिरिक्त शौचालय और पेयजल की व्यवस्थ करनी शुरू कर दी है.

5. उत्तराखंड के रेस्टोरेंट-होटल में सर्विस चार्ज देना जरूरी नहीं

उत्तराखंड के होटल और रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों को जीएसटी बिल के साथ सर्विस चार्ज या टिप के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे. इसके बाद भी यदि कोई होटल और रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों से सर्विस चार्ज लेता है तो शिकायत होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. बैठक में राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी दी.

6. देहरादून में गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा सोना हुआ नकली

नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रिंस चौक के पास आईआईएफएल गोल्ड फाइनेंस कंपनी में ग्राहक के गिरवी रखे सोने को बदल कर नकली सोना रखा गया. सोने की किस्तें नहीं चुकाने पर जब सोने की नीलामी होने लगी तो ऑडिट करने के बाद पता चला कि सोना नकली है. अब मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

7. ऋषिकेश के शास्त्री नगर में कॉलोनी में घूमता गुलदार CCTV में कैद

शास्त्री नगर में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत (Threat of Guldar in Rishikesh) का माहौल है. कॉलोनी में घूमते हुए गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे (Video of Guldar caught in CCTV camera) में कैद हुई है. लोगों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को देते हुए गश्त बढ़ाने के साथ साथ पिंजरा लगाने की मांग की है.

8. रुड़की, ऋषिकेश में चला नगर निगम का पीला पंजा

उत्तराखंड में भी इन दिनों यूपी की तर्ज पर अतिक्रमण हटाने का काम जोरों पर है. इसी कड़ी में रुड़की और ऋषिकेश में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रशासन भी फुल एक्शन में नजर आया.

9. दियोहरी गांव में झोपड़ी में लगी भयंकर आग

बाजपुर के ग्राम दियोहरी में अज्ञात कारणों के चलते एक झोपड़ी में आग (fire broke out in bajpur hut) लग गई. झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आकर एक मवेशी की मौके पर ही मौत (Cattle burnt to death in Bajpur) हो गई, जबकि 5 मवेशी बुरी तरह झुलस गए हैं.

10. विधानसभा की तर्ज पर हरिद्वार व्यापार मंडल कराएगा खुले चुनाव

प्रदेश व्यापार मंडल ने विधानसभा व लोकसभा की तर्ज पर व्यापार मंडल के खुले चुनाव कराने की बात कही है. प्रदेश व्यापार मण्डल (Haridwar Business Board) के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि व्यापार मंडलों के गठन के कई दशकों के इतिहास में पहली बार प्रदेश व्यापार मण्डल हरिद्वार में शहर व्यापार मण्डल के खुले चुनाव (Haridwar Business Board will conduct open elections)) कराएगा. यह चुनाव विधानसभा व लोकसभा चुनाव की तर्ज पर कराए जाएंगे. चुनाव में हर व्यापारी को वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा. उससे पहले मई और जून में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जुलाई में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे.

1. ऋषिकेश में मेडिकल कराने के बाद ही चारधाम यात्रा में आगे जाएंगे बुजुर्ग

चारधाम में बीमारियों के कारण लगातार तीर्थ यात्रियों की मौत हो रही है. 9 दिनों के अंदर 22 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा मार्ग पर दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है. वहीं, चारधाम को लेकर सरकार ने जो तैयारियां की हैं, उन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग अब हरकत में आये हैं. यही कारण है कि अब ऋषिकेश के बीटीसी कैंपस में पहले बुर्जुग तीर्थयात्रियों की मेडिकल जांच की जाएगी. उसके बाद उन्हें आगे यात्रा पर भेजा जाएगा.

2.चंपावत उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने मंगलवार शाम 40 स्टार प्रचारकों की सूची (BJP released list of 40 star campaigners) जारी की है. ये सभी 40 स्टार प्रचारक पार्टी की रीति-नीतियों से लेकर राज्य और केंद्र सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

3. दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट में पहुंचे सतपाल महाराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों दुबई में हैं. सतपाल महाराज ने दुबई (Satpal Maharaj in Dubai) में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में शिरकत(Satpal Maharaj at the Arabian Travel Market Program) की. इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखंड को अपार प्राकृतिक सुंदरता का उपहार मिला है, जो सदियों से देश-दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐतिहासिक महत्व के कई पर्यटक स्थलों को खोल रही है. इनमें से गर्तांग गली की सीढ़ियों को पहले ही खोला जा चुका है.

4. केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या में हुआ तीन गुना इजाफा

विश्व विख्यात ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार (Kedarnath Yatra) के दर्शनों के लिये आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. 2019 की तुलना में यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में तीन गुना (Number of passengers increased in Kedarnath Dham) बढ़ गई है. लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या ने प्रशासन के सामने भी कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. ऐसे में प्रशासन ने अब केदारनाथ में रहने-खाने के साथ ही अतिरिक्त शौचालय और पेयजल की व्यवस्थ करनी शुरू कर दी है.

5. उत्तराखंड के रेस्टोरेंट-होटल में सर्विस चार्ज देना जरूरी नहीं

उत्तराखंड के होटल और रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों को जीएसटी बिल के साथ सर्विस चार्ज या टिप के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे. इसके बाद भी यदि कोई होटल और रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों से सर्विस चार्ज लेता है तो शिकायत होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. बैठक में राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने ये जानकारी दी.

6. देहरादून में गोल्ड फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा सोना हुआ नकली

नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रिंस चौक के पास आईआईएफएल गोल्ड फाइनेंस कंपनी में ग्राहक के गिरवी रखे सोने को बदल कर नकली सोना रखा गया. सोने की किस्तें नहीं चुकाने पर जब सोने की नीलामी होने लगी तो ऑडिट करने के बाद पता चला कि सोना नकली है. अब मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

7. ऋषिकेश के शास्त्री नगर में कॉलोनी में घूमता गुलदार CCTV में कैद

शास्त्री नगर में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत (Threat of Guldar in Rishikesh) का माहौल है. कॉलोनी में घूमते हुए गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे (Video of Guldar caught in CCTV camera) में कैद हुई है. लोगों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को देते हुए गश्त बढ़ाने के साथ साथ पिंजरा लगाने की मांग की है.

8. रुड़की, ऋषिकेश में चला नगर निगम का पीला पंजा

उत्तराखंड में भी इन दिनों यूपी की तर्ज पर अतिक्रमण हटाने का काम जोरों पर है. इसी कड़ी में रुड़की और ऋषिकेश में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रशासन भी फुल एक्शन में नजर आया.

9. दियोहरी गांव में झोपड़ी में लगी भयंकर आग

बाजपुर के ग्राम दियोहरी में अज्ञात कारणों के चलते एक झोपड़ी में आग (fire broke out in bajpur hut) लग गई. झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आकर एक मवेशी की मौके पर ही मौत (Cattle burnt to death in Bajpur) हो गई, जबकि 5 मवेशी बुरी तरह झुलस गए हैं.

10. विधानसभा की तर्ज पर हरिद्वार व्यापार मंडल कराएगा खुले चुनाव

प्रदेश व्यापार मंडल ने विधानसभा व लोकसभा की तर्ज पर व्यापार मंडल के खुले चुनाव कराने की बात कही है. प्रदेश व्यापार मण्डल (Haridwar Business Board) के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि व्यापार मंडलों के गठन के कई दशकों के इतिहास में पहली बार प्रदेश व्यापार मण्डल हरिद्वार में शहर व्यापार मण्डल के खुले चुनाव (Haridwar Business Board will conduct open elections)) कराएगा. यह चुनाव विधानसभा व लोकसभा चुनाव की तर्ज पर कराए जाएंगे. चुनाव में हर व्यापारी को वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा. उससे पहले मई और जून में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जुलाई में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.