ETV Bharat / state

जानिए एक मिनट में उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - कोरोना वायरस

उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास.

todays special news in uttarakhand
जानिए एक मिनट में उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:02 AM IST

सचिवालय में सीएम त्रिवेंद्र करेंगे पीसी

⦁ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस दौरान सीएम सूबे में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की जानकारी दे सकते हैं. साथ ही सरकार के तीन साल पूरे होने पर भी बात कर सकते हैं.

कोरोना के चलते उत्तराखंड के सभी स्कूल बंद

⦁ कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए शासनादेश में शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश भर के स्कूलों को 31 मार्च तक कोरोना वायरस के चलते बंद करने के आदेश पारित किए है. किसी भी स्कूल के खुलने की दशा में संबंधित जिला अधिकारी कार्रवाई के लिए आदेश सुनिश्चित करेंगे.

जानिए एक मिनट में उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास

आरक्षण के खिलाफ कर्मचारियों का हल्ला बोल

⦁ प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी सराकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि, आकस्मिक सेवाओं को भी ठप कर रहे हैं. जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐतिहासिक झंडे मेले का आगाज

⦁ श्री गुरु राम राय जी के जन्मदिवस के मौके पर झंडे जी के आरोहण के साथ ही प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो जाएगा. प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता और आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक झंडे मेले को लेकर हजारों संगत दरबार साहिब पहुंच चुके हैं. इस बार 105 फीट ऊंचे ध्वजदंड पर झंडे जी को चढ़ाया जाएगा. जबकि, दून निवासी परमजीत सिंह दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे. वहीं, विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने संगतों को झंडे मेले की बधाई दी है.

झंडे मेले में कोरोना वायरस का असर

⦁ कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग आज झंडा मेला परिसर में विशेष काउंटर खोलेगा. जिसमें संगत में आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल मशीन से जांच की जाएगी.

उच्च शिक्षा मंत्री का चंबा में जनता दरबार

⦁ सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज चंबा दौरे पर रहेंगे. जहां पर वे जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे. साथ ही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी देंगे.

काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

⦁ आज डीआरएम काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान तेज

⦁ आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया देहरादून भ्रमण रहेंगे. इस दौरान दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्य्क्ष एसएस कलेर एक प्रेस वार्ता भी करेंगे. जिसमें वो आम आदमी पार्टी की भावी रणनीति को लेकर अपनी राय रखेंगे.

पुलों की स्थिति को लेकर एसडीएम को ज्ञापन

⦁ चमोली के घाट तहसील में दो मुख्य मोटर पुलों की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मुलाकात ज्ञापन सौंपेगा.

गढ़वाल विवि में पर्यावरण पर सेमिनार आयोजित

⦁ हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आज पर्यावरण को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा. जिसमें पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण पर चर्चा की जाएगी.

धरना स्थल से कलश में मिट्टी एकत्रित करेंगे विभिन्न संगठन

⦁ देहरादून परेड ग्राउंड धरना स्थल से विभिन्न संगठन आज चार कलश में मिट्टी एकत्रित करेंगे. इस दौरान वे कलश के साथ गांधी प्रतिमा पर मौन उपवास भी रखेंगे. इन चार कलशों में से एक कलश बेरोजगार संगठन को सौंपा जाएगा. ताकि उनका आंदोलन नवीन धरना स्थल पर भी जारी रहे.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना

⦁ प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 मार्च को यानी आज मैदानी इलाकों में बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. जबकि यह सिलसिला आगामी 15 मार्च तक जारी रहेगा.

सचिवालय में सीएम त्रिवेंद्र करेंगे पीसी

⦁ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इस दौरान सीएम सूबे में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की जानकारी दे सकते हैं. साथ ही सरकार के तीन साल पूरे होने पर भी बात कर सकते हैं.

कोरोना के चलते उत्तराखंड के सभी स्कूल बंद

⦁ कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए शासनादेश में शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश भर के स्कूलों को 31 मार्च तक कोरोना वायरस के चलते बंद करने के आदेश पारित किए है. किसी भी स्कूल के खुलने की दशा में संबंधित जिला अधिकारी कार्रवाई के लिए आदेश सुनिश्चित करेंगे.

जानिए एक मिनट में उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास

आरक्षण के खिलाफ कर्मचारियों का हल्ला बोल

⦁ प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी सराकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि, आकस्मिक सेवाओं को भी ठप कर रहे हैं. जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐतिहासिक झंडे मेले का आगाज

⦁ श्री गुरु राम राय जी के जन्मदिवस के मौके पर झंडे जी के आरोहण के साथ ही प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो जाएगा. प्रेम, सद्भावना, भाईचारा, मानवता और आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक झंडे मेले को लेकर हजारों संगत दरबार साहिब पहुंच चुके हैं. इस बार 105 फीट ऊंचे ध्वजदंड पर झंडे जी को चढ़ाया जाएगा. जबकि, दून निवासी परमजीत सिंह दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे. वहीं, विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने संगतों को झंडे मेले की बधाई दी है.

झंडे मेले में कोरोना वायरस का असर

⦁ कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग आज झंडा मेला परिसर में विशेष काउंटर खोलेगा. जिसमें संगत में आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल मशीन से जांच की जाएगी.

उच्च शिक्षा मंत्री का चंबा में जनता दरबार

⦁ सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज चंबा दौरे पर रहेंगे. जहां पर वे जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनेंगे. साथ ही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी देंगे.

काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

⦁ आज डीआरएम काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान तेज

⦁ आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया देहरादून भ्रमण रहेंगे. इस दौरान दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्य्क्ष एसएस कलेर एक प्रेस वार्ता भी करेंगे. जिसमें वो आम आदमी पार्टी की भावी रणनीति को लेकर अपनी राय रखेंगे.

पुलों की स्थिति को लेकर एसडीएम को ज्ञापन

⦁ चमोली के घाट तहसील में दो मुख्य मोटर पुलों की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मुलाकात ज्ञापन सौंपेगा.

गढ़वाल विवि में पर्यावरण पर सेमिनार आयोजित

⦁ हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आज पर्यावरण को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा. जिसमें पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण पर चर्चा की जाएगी.

धरना स्थल से कलश में मिट्टी एकत्रित करेंगे विभिन्न संगठन

⦁ देहरादून परेड ग्राउंड धरना स्थल से विभिन्न संगठन आज चार कलश में मिट्टी एकत्रित करेंगे. इस दौरान वे कलश के साथ गांधी प्रतिमा पर मौन उपवास भी रखेंगे. इन चार कलशों में से एक कलश बेरोजगार संगठन को सौंपा जाएगा. ताकि उनका आंदोलन नवीन धरना स्थल पर भी जारी रहे.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना

⦁ प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 मार्च को यानी आज मैदानी इलाकों में बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. जबकि यह सिलसिला आगामी 15 मार्च तक जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.