देहरादून: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग सुबह शाम ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं दिन के समय धूप सेंक रहे है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने से विजिबिलिटी कम हो गई है. जिससे वाहन सुबह और शाम के समय लाइट जलाकर चल रहे हैं और वाहन चालकों को विजिबिलिटी कम होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है.
पहाड़ी जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड: बीते दिनों प्रदेश के पहाड़ी जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है. सुबह और शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने टेंशन बढ़ा दी है.
पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, नीति घाटी में हुई बर्फबारी, वीडियो में देखें खूबसूरत नजारा
कोहरा बढ़ा सकता है परेशानी: मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने से विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन चालकों को विजिबिलिटी कम होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा लग सकती है. जबकि मौसम विभाग ने अन्य जनपदों में मौसम शुष्क होने का अनुमान जताया है. वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सुबह और शाम कोहरा लग सकता है. जबकि आसमान मुख्यतः साफ रहने का अनुमान है.