देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज प्रदेश के कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी होने की संभावना है. खासकर गढ़वाल मंडल के जिलों में 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाको में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले हो जाए सावधान!
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं राजधानी देहरादून के कुछ हिस्सों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां के दूरस्थ इलाकों में हल्दी बूंदाबांदी हो सकती है.
आज विभिन्न जनपदों में तापमान-