देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के तहत प्रदेश के 4 जिलों में मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. उधर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते 4 दिनों से हो रही हल्की बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेशभर के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की संक्रमण फैलने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी प्रदेश के विभिन्न ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ ऊंचाई वाले इलाके शामिल हैं.
जानिए इन जगहों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान...