देहरादून: उत्तराखंड की पहाड़ियों पर पड़ी बर्फबारी का असर दिखने लगा है. बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों में जहां तापमान माइनस में चला गया है तो वहीं मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज (6 दिसंबर) प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकांश स्थानों और मैदानी क्षेत्रों के अनेक स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. आज राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर शाम और रात्रि में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
पढ़ें: जनता तक न्याय पहुंचाने में उत्तराखंड अव्वल, बदले जाएंगे अंग्रेजों के जमाने के बेतुके कानून: रिजिजू
वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-