देहरादून: उत्तराखंड में आज उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं, आज प्रदेश में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा, सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जनपद उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
पढ़ें-आपदा राहत में ढिलाई पर नाराज हुए प्रदीप टम्टा, कुमाऊं में सैटेलाइट AIIMS को बताया झुनझुना
वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्रदेश में आज सुबह के समय कुहासा छाया रहेगा. हालांकि, आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 14°C के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-