ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 17-18 अक्टूबर को हो सकती है भारी बारिश, RED अलर्ट जारी - red alert in uttarakhand for heavy rains

आज प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 17 और 18 अक्टूबर के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

weather
weather
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 2:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज हमेशा बदलता रहता है. हालांकि, प्रदेश के अधिकांश जिलों से मॉनसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

वहीं, उत्तराखंड में मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक 17 और 18 यानी रविवार व सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इससे पर्यटकों खासकर चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राज्य से सटे उत्तर प्रदेश के खासकर तराई के क्षेत्रों में भी बारिश की पूरी संभावना है.

पढ़ें: ऊर्जा निगम में एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर सस्पेंस, अगले हफ्ते में तैनाती संभव

हल्की बर्फबारी की भी चेतावनी: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाकों में बेहद भारी बारिश के आसार हैं. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. कुछ जगहों पर आंधी तूफान, बिजली चमकने के साथ ही हवाएं 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इसके साथ ही बारिश के साथ भूस्खलन और मिट्टी के कटाव तक की घटनाओं से लोगों को खतरा हो सकता है.

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-

weather
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज हमेशा बदलता रहता है. हालांकि, प्रदेश के अधिकांश जिलों से मॉनसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.

वहीं, उत्तराखंड में मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक 17 और 18 यानी रविवार व सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इससे पर्यटकों खासकर चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राज्य से सटे उत्तर प्रदेश के खासकर तराई के क्षेत्रों में भी बारिश की पूरी संभावना है.

पढ़ें: ऊर्जा निगम में एमडी-निदेशकों की नियुक्ति पर सस्पेंस, अगले हफ्ते में तैनाती संभव

हल्की बर्फबारी की भी चेतावनी: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाकों में बेहद भारी बारिश के आसार हैं. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. कुछ जगहों पर आंधी तूफान, बिजली चमकने के साथ ही हवाएं 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इसके साथ ही बारिश के साथ भूस्खलन और मिट्टी के कटाव तक की घटनाओं से लोगों को खतरा हो सकता है.

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-

weather
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान.
Last Updated : Oct 16, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.