देहरादून: प्रदेश के अधिकांश जिलों से मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा, अधिकांश स्थानों पर तेज तल्ख धूप देखने को मिली. हालांकि सुबह से समय वातावरण में ठंडक रही. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश से आज लोगों को निजात मिल पाएगी.
पढ़ें-केदारनाथ में बेहोश हो गई थी छत्तीसगढ़ की वृद्धा, साथी मृत समझ छोड़ गए, पुलिस बनी देवदूत
वहीं, राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है.प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-