देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कई मार्ग बाधित हो गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सात जनपदों के कुछ स्थानों और शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. जिसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अंदेशा जताया है.
पढ़ें: ग्रामीणों ने फाड़े MLA भरत चौधरी के पोस्टर, विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-