देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के चार जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (YELLOW ALERT) जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: धामी सरकार ने पेश किया 5720 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, जानें और क्या है खास
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-