देहरादून: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें: शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं में उत्साह
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आज गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-