देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कई स्थानों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार जनपदों के अनेक स्थानों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हो सकती है.
पढ़ें: SDRF का 'सुरक्षा कवच', पहाड़ के 20 गांवों को लेगी गोद
दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के कुछ मैदानी इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है.
तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 20°C के करीब रहेगा.
क्या होता है ऑरेंज अलर्ट ?
ये खतरे के लिये तैयार रहने का अलर्ट है. जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है.
क्या होता है रेड अलर्ट ?
ऑरेंज के बाद बारी आती है रेड अलर्ट की. रेड अलर्ट का मतलब होता है खतरनाक स्थिति. जब काफी भारी बारिश होने की आशंका होती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. रेड अलर्ट में आपदा प्रबंधन, प्रशासन को अत्यधिक खतरे के प्रति पहले ही सचेत कर दिया जाता है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का तापमान-
![weather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11812065_weather.jpg)