देहरादून: प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में मौसम साफ रहेगा. वहीं दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी.
पढ़ें: सीएम की समीक्षा बैठकों पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में सरकार लापरवाह
वहीं बात करें राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों की तो आज राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं दिन के वक्त शीतलहर के बीच गुनगुनी धूप खिली रहेगी. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 26º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10º सेल्सियस रहेगा.
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ऐसा रहेगा तापमान-