देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के मैदानी जनपदों में लोगों को तेज धूप, उमस भरी गर्मी का एहसास हो सकता है. आज राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20º सेल्सियस रहेगा.
पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात
केंद्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों जैसे कि राजस्थान और पंजाब में सोमवार से मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. इसके तहत पंजाब के भटिंडा, अमृतसर और राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर और जैसलमेर से मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है. अगर बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड से भी इसी सप्ताह के अंत तक मॉनसून पूरी तरह विदा होने की संभावना है.