देहरादून: प्रदेश में आज भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए भारी बारिश की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश के जिन जनपदों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत शामिल हैं. यहां भारी बारिश होने की आशंका है.
वहीं दूसरी तरफ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से देहरादून, पौड़ी और चमोली जनपदों में अलर्ट है. इसके अलावा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पढ़ें: खरीफ खरीद सत्र 2020-21 की समीक्षा, धान खरीद के लिए 10 लाख मीट्रिक टन रखा लक्ष्य
अगर बात करें प्रदेश के तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.