देहरादून: उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand Weather) का मिजाज पल-पल बदल रहा है. जहां एक ओर प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने से मौसम सामान्य बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश बरकरार है. इस बीच मौसम विभाग ने आज कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है.
देश भर के साथ ही उत्तराखंड में भी जून के महीने में गर्मी अपना तेवर दिखा रही है. वहीं, भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुमाऊं मंडल के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, अफवाहों से बचें, सतपाल महाराज ने की ये अपील
देहरादून की बात करें तो आज आसमान आसमान साफ रहेगा. वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.