ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हो रही बारिश - उतराखंड मौसम विभाग

उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था.

मौसम
मौसम
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:53 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बीती देर रात से प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. राजधानी देहरादून में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में आगामी 30 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह बदला हुआ रहेगा. जबकि 27-28 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हुई बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C) बारिश (mm)
देहरादून 33.217.8-
पंतनगर 33.118.20.0
मुक्तेश्वर 20.0 9.80.0
नई टिहरी22.412.20.0
पिथौरागढ़21.7 9.6-

चार जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली गिरने और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा चलने का भी अनुमान है. ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अलमोड़ा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून और टिहरी में तेज ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी भी दी है.

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बीती देर रात से प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. राजधानी देहरादून में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में आगामी 30 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह बदला हुआ रहेगा. जबकि 27-28 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हुई बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C) बारिश (mm)
देहरादून 33.217.8-
पंतनगर 33.118.20.0
मुक्तेश्वर 20.0 9.80.0
नई टिहरी22.412.20.0
पिथौरागढ़21.7 9.6-

चार जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली गिरने और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा चलने का भी अनुमान है. ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अलमोड़ा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून और टिहरी में तेज ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.